अभियान : शराब पी कर वाहन चलाने वाले 300 युवाओं की हुई चेकिंग, हिदायत देकर छोड़ा
हरमुद्दा
पिपलौदा, 21 दिसंबर। नगर में नए वर्ष की पूर्व संध्या तथा देर रात तक शराब पी कर वाहन चलाने वाले युवाओं तथा वाहन चालको को रोकने के लिए पुलिस ने नाका क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने क्षेत्र से निकलने वाले विभिन्न वाहनों ट्रकों तथा दोपहिया वाहनों की चेकिंग कर चालकों को तेज गति से वाहन नहीं चलाने तथा शराब का सेवन नहीं करने की सलाह दी।
थाना प्रभारी आईपीएस विनोद मीणा ने हरमुद्दा को बताया कि नव वर्ष मनाने के लिए प्रतिवर्ष इस प्रकार वाहन चालकों द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने से दुर्घटना आदि का भय बना रहता है। विवाद की स्थिति भी बनती है। इसे रोकने के लिए नाका क्षेत्र में चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है । इसमें वाहन चालकों पर कार्यवाही न करते हुए सिर्फ हिदायत देकर छोड़ा जा रहा है। अब तक देर शाम से अब तक लगभग 300 से अधिक बड़े तथा दुपहिया वाहनों की चेकिंग की जा चुकी है। यह अभियान नव वर्ष के आगमन तक देर रात तक जारी रहेगा।