मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने विधानसभा में किया बहुमत साबित, पत्नी है शिक्षिका
हरमुद्दा
पणजी,20 मार्च। गोवा के नए मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत नेे बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया। भाजपा ने 21 विधायकों के समर्थन का दावा किया था, 20 साथ रहेे। उल्लेखनीय है कि डॉ. सावंत के साथ 11 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी।
20 विधायकों ने भाजपा के पक्ष में समर्थन दिया है। श्री पर्रिकर के निधन के बाद सोमवार रात को 11 मंत्रियों के साथ डॉ. प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और आज बहुमत साबित कर दिया। राज्य में भाजपा की सरकार कार्य करेगी।
काम करने की कोशिश करूंगा।
मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि मुझे सभी सहयोगियों के साथ एक स्थिरता के साथ आगे बढ़ना है। अधूरे कामों को पूरा करना मेरी जिम्मेदारी होगी। मैं मनोहर पर्रिकर जी के जितना काम नहीं कर पाऊंगा, लेकिन जितना संभव हो सके काम करने की कोशिश करूंगा।
शिक्षिका है पत्नी
मुख्यमंत्री डॉ. सावंत की पत्नी सुलक्षणा केमिस्ट्री की शिक्षिका हैं। वह बीकोलिम के श्री शांतादुर्गा हायर सेकेंड्री स्कूल में पढ़ाती हैं। इसके साथ ही वे भाजपा महिला मोर्चा की गोवा इकाई की अध्यक्ष भी हैं।