समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 25 मार्च से

रतलाम 20 मार्च। जिले में गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी किसानों से आगामी 25 मार्च से की जाएगी जो 25 मई तक चलेगी। इसके लिए जिले में 34 खरीदी केंद्र स्थापित किए गए हैं। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए जिले में 32 हजार 897 कृषकों का पंजीयन किया गया है।

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा खरीदी केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश उपायुक्त सहकारिता, प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक तथा जिला आपूर्ति अधिकारी को दिए गए है। जिले में 18 केंद्र खरीदी केंद्रों का संचालन गोडाउन पर ही किया जाएगा। शेष केंद्रों में से चार का संचालन उप मंडी परिसरों तथा 12 केंद्रों का संचालन संस्थाओं द्वारा उनके ही परिसरों में किया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी विवेक सक्सेना ने बताया कि उपार्जन एजेंसी जिला विपणन अधिकारी को आवश्यक बारदाने एवं अन्य सामग्री तत्काल केंद्रों पर पहुंचाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं।

जैन मंदिर ट्रस्ट आलोट की संपत्ति एवं पब्लिक ट्रस्ट पंजीयन के संबंध में आपत्ति हो तो प्रस्तुत करें
रतलाम।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आलोट तथा रजिस्टार ऑफ पब्लिक ट्रस्ट आलोट द्वारा सूचित किया गया है कि वासु पूज्य राजेंद्र जयंत सेन सूरी जैन मंदिर ट्रस्ट रानीपुरा आलोट जिला रतलाम द्वारा अध्यक्ष शिव कुमार पिता धूलचंद पारीख ने मध्य प्रदेश लोक न्यास अधिनियम 1951 की धारा 4 अनुसार संपत्ति एवं पब्लिक ट्रस्ट का पंजीयन कराने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है। इस प्रकरण में आगामी 12 अप्रैल को प्रातः 11 बजे न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आलोट में प्रातः 11 बजे सुनवाई की जाएगी। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति उक्त ट्रस्ट अथवा संपत्ति का हितार्थी हो और उसे ट्रस्ट के संबंध में कोई आपत्ति हो या सुझाव देना चाहता है तो 1 माह के भीतर अपने लिखित वक्तव्य की दो प्रतियां प्रस्तुत कर सकता है। नियत अवधि के दिन स्वयं या अपने अधिवक्ता या एजेंट द्वारा समक्ष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *