वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे द्वादश ज्योतिर्लिंग की यात्रा बड़नगर पहुंची : श्री नर्मदानंद बाबजी का किया सनातन सोशल ग्रुप ने स्वागत -

द्वादश ज्योतिर्लिंग की यात्रा बड़नगर पहुंची : श्री नर्मदानंद बाबजी का किया सनातन सोशल ग्रुप ने स्वागत

🔲 4 जनवरी को नर्मदानंद बाब जी करेंगे महाकालेश्वर का अभिषेक

🔲 27 जनवरी को ओंकारेश्वर में होगा यात्रा का समापन

हरमुद्दा
बड़नगर/रतलाम,2 जनवरी। श्री नित्यानंद आश्रम के संत श्री 1008 श्री नर्मदानंद जी बाबजी द्वारा की जा रही द्वादश ज्योतिर्लिंग की यात्रा बड़नगर पहुंचने पर सनातन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष मुन्नालाल शर्मा के नेतृत्व में ग्रुप के प्रतिनिधि मंडल ने वहां पहुंचकर बाप जी श्री का शाल श्रीफल से स्वागत किया। पदयात्रा के पूर्ण होने के पश्चात रतलाम पधारने का निवेदन किया।

IMG_20201222_193743

धर्मंनिष्ठ राजेश सक्सेना ने हरमुद्दा को बताया कि संत श्री नर्मदानंद जी बाबजी द्वारा 23 सितंबर 2019 को रतलाम में शिवराज सिंह चौहान के आतिथ्य एवं निर्वाण पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री विशोकानंद जी भारतीय की अध्यक्षता में बारह ही ज्योतिर्लिंग यात्रा का भव्य आयोजन के साथ शुभारंभ किया गया था।

12000 किलोमीटर की द्वादश ज्योतिर्लिंग की पदयात्रा पूर्णता की ओर

श्री सक्सेना ने बताया कि बाबजी श्री नर्मदानंद जी द्वारा की जा रही 12000 किलोमीटर की द्वादश ज्योतिर्लिंग की पदयात्रा 10 ज्योतिर्लिंग पूर्ण करते हुए अगले ज्योतिर्लिंग उज्जैन श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का 4 जनवरी 2021 को गंगोत्री से लाए जल से अभिषेक करते हुए 27 जनवरी 2021 को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पर पूर्ण होगी ।

5 फरवरी को होगा रतलाम आगमन

सनातन सोशल ग्रुप के प्रतिनिधि मंडल ने बापजी श्री नर्मदानंद जी से चर्चा कर यात्रा पूर्ण होने पश्चात रतलाम आगमन हेतु एक स्वर में निवेदन किया, जिसे संतश्री ने सहर्ष स्वीकार करते हुए 5 फरवरी 2021 को रतलाम आने की स्वीकृति प्रदान की।

IMG_20201026_114645

प्रतिनिधिमंडल में यह थे मौजूद

सनातन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष मुन्नालाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रतिनिधिमंडल में सर्व श्री शैलेंद्र डागा, बजरंग पुरोहित, मनोहर पोरवाल, प्रभु राठौड़, प्रदीप उपाध्याय, सोनू यादव, पवन सोमानी, कैलाश झालानी, जनक नागल, अनिल पुरोहित, प्रहलाद पटेल, बसंत पंड्या, प्रवीण सोनी, तुषार कोठारी, राजेश माहेश्वरी, बद्री लाल परिहार, हितेश कामरेड, सुभाष सोनी, श्री नित्यानंद आश्रम ट्रस्ट के सर्व श्री रतन लाल व्यास, मनोहर पंड्या, रामचंद्र धाकड़, पूनम चंद पटेल, कन्हैयालाल तिवारी, भक्त मंडल के सर्व नरेंद्र जोशी गुल्लू, शैलेंद्र गौर, गोकुल जोशी, वीरेंद्र सिंह राठौड़, समरथ पाटीदार, अशोक चौहान जी.एस. चंद्रावत, कालूराम शर्मा, देवेंद्र पवार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *