वीडियो हुआ वायरल : 6 वर्षीय बालक को बीड़ी पिलाने का मुद्दा गरमाया, 2 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

🔲 चाइल्ड लाइन के निर्देश पर हरकत में आई पुलिस

हरमुद्दा
रतलाम, 5 जनवरी। जिले के पिपlलौदा थाना अंतर्गत एक 6 वर्षीय बच्चे को बीड़ी पिलाने का वीडियो वायरल हो जाने के बाद चाइल्ड लाइन के निर्देश पर पुलिस थाना पिपलौदा में किशोर अधिनियम तथा अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस विनोद कुमार मीणा ने हरमुद्दा को बताया कि चाइल्ड लाइन टीम सदस्य पिपलोदा थाने में आए और मामले की जानकारी दी। चाइल्ड लाइन टीम सदस्य अरूण भल्ला, दिव्या उपाध्याय पुलिस कर्मी ग्राम अयाना गए। बालक व उसके परिजनों से मिले। काउन्सलर दिव्या उपाध्याय द्वारा बालक की काउंसलिंग की गई। कॉउंसलिंग में बालक ने अपराधियों के नाम रतनलाल पिता भेरूलाल तथा राहुल पिता रूपसिंह ग्राम अयाना बताए। इस पर आरोपियों पर किशोर न्याय अधिनियम की धारा 77 , 86, व भा. द. स. की धारा 506, 34 तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम धारा 3(2)(5A) में एफ आई आर दर्ज की गई। मामले में अभी और जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *