लोकल फॉर वोकल में रेलवे का विशेष अभियान : स्थानीय उद्यमियों को मिलेगा उपकरण बनाने का अवसर
हरमुद्दा
रतलाम, 7 जनवरी। लोकल फॉर वोकल में रेलवे का विशेष अभियान शुरू किया गया है। रेलवे के आरडीएसओ एवं सीएलडब्ल्यू द्वारा प्रतिबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण एवं विशेष उपकरणों को स्थानीय उद्यमियों द्वारा निर्माण करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 15 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ रेलवे अधिकारी क्लब में मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता ने किया।
प्रदर्शनी में आरडीएसओ एवं सीएलडब्ल्यू द्वारा बनाए जाने वाले विशेष उपकरणों जैसे- ब्रेक सिलेंडर, क्लच स्प्रिंग, ब्रेक पैड, ब्रेक डिस्क, कंट्रोल रॉड, स्क्रू कपलिंग, मोडिफाइड इलास्टोमेरिक पैड, एडॉप्टर, प्रोग्राम स्वीच जेडपीटी, लिमिट स्वीच, हेड लाइट लैंप, डीजिटल नॉच इंडिकेटर, क्यूएलएम ओवर कैरेंट रीले, प्रोटेक्टिव रीले, रीले अर्थ फॉल्ट, नो वोल्टेज रीले, यूनिवर्सल फेल सेफ ब्लॉक इंटरफेस, सिगनल सेक्शन डीजिटल एक्सल काउंटर, लेट लाइट यूनिट आदि अन्य उपकरणों जिसका इस्तेमाल लोकोमाटिव, कोच एवं वेगनों, सिगनलिंग सिस्टम, टीआडी विभाग, डीजल एवं विद्युत लोको शेड, एसी कोचेज आदि में किया जाता है।
इन सभी का निर्माण होगा स्थानीय स्तर पर
उक्त सभी का निर्माण स्थानीय उद्यमियों से कराने के लिए मंडल रेल प्रबंधक रतलाम श्री गुप्ता के निर्देशन में प्रदर्शनी लगाने का निर्णय लिया गया है। मंडल रेल प्रबंधक रतलाम श्री गुप्ता ने गुरुवार को रेलवे अधिकारी क्लब रतलाम में प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी 21 जनवरी तक रहेगी। श्री गुप्ता ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर संबंधी तो को आवश्यक निर्देश दिए।
यह थे मौजूद
इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक के.के. सिन्हा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस.के. मीना, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक पी.के. तिवारी, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक रामानंद सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मुकेश कुकलौर्य, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियरत्(पावर) जसविंदर पाल, वरिष्ठ मंडल बिलजी इंजीनियर (टीआरडी) एल एस तोमर, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अंकित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (पश्चिम) एन.के.मीना, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक मानसी सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर पी.के.मीना, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर हेमंत महावर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।