उज्जैन रेलवे स्टेशन पर वाणिज्य लिपिक की सक्रियता आई काम, महिला की बचाई जान

हरमुद्दा

उज्जैन, 8 जनवरी। शुक्रवार की शाम को उज्जैन रेलवे स्टेशन ट्रेन में सवार प्लेटफार्म और ट्रेन के घसीटती हुई नजर आई। तत्काल प्लेटफार्म पर खड़े वाणिज्य लिपिक ने सतर्कता के साथ महिला को खींचकर बचाया। अन्यथा अनहोनी घटना हो जाती।

पी आर आई मुकेश पांडे ने हरमुद्दा बताया कि एक महिला यात्री, चलती गा. सं.02415 इंदौर नई दिल्ली एक्स.में चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म एवं ट्रेन के बीच आ गई। तब प्लेटफार्म पर वाणिज्य लिपिक भूपेंद्र सिंह ने महिला यात्री को खींच कर बाहर निकाला और जान बचाई।

IMG_20210108_220114

IMG_20210108_220049

इसके बाद ट्रेन भी रुक गई थी। महिला पुनः खड़ी हो गई और ट्रेन में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई।

IMG_20210108_220019

कर्मचारी की सतर्कता से हादसा टला

कर्मचारी की सर्तकता और सक्रियता के चलते एक बड़ी संभावित दुर्घटना को रोका जा सका। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ही पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने रतलाम रेल मंडल के दो कर्मचारियों को पुरस्कृत किया है। एक ने आग लगने से बचाया, वही दूसरे ने एक व्यक्ति की जान बचाई थी, जो कि ट्रेन से गिर गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *