राष्ट्रीय युवा दिवस पर बुजुर्ग को पहुंचाया घर सृष्टि समाज सेवा संस्था ने

🔲 किसी ने खिलाया खाना तो किसी ने दिया कंबल

हरमुद्दा
रतलाम, 12 जनवरी। करीब 5 दिनों से 80 वर्ष के एक वृद्ध बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ बैठे हैं जिनकी हालत भी सही नहीं है, और उनके पास रात्रि विश्राम के संसाधन भी नही है। सृष्टि समाज सेवा से जुड़े व्यक्ति ने जानकारी दी और संस्था ने उनको अपने घर पहुंचाया।

संस्था के सतीश टाक ने हरमुद्दा को बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता आशीष देवड़ा ने उक्त
जानकारी तो मेरे साथ सृष्टि समाज सेवा समिति के अर्पित उपाध्याय एवं दिव्या श्रीवास्तव तुरंत पहुंचे। काउंसलिंग करने पर बुजुर्ग ने अपना नाम मांगू धारजी निवासी ग्राम पलाश जिला रतलाम बताया।

IMG_20201026_114645

घरेलू विवाद में निकल गए घर से

सदस्यों से बात करते हुए बुजुर्ग ने बताया कि करीबन 5 दिन पहले पुत्र अमर सिंह से घरेलू विवाद होने के कारण घर से निकलकर रतलाम आ गए थे और रेलवे स्टेशन पर फुटपाथ पर रह रहे थे जिनके पास किसी भी प्रकार के ठंड से बचने के कपड़े, कंबल, रुपए नहीं थे जो कि धार्मिक नागरिकों ने दिए थे। स्टेशन के पास ही होटल संचालक रवि शर्मा उनके खानपान की देखरेख कर सहायता कर रहे थे।

काफी प्रयास के बाद माने बुजुर्ग

IMG_20210112_183343

घर जाने को भी तैयार नहीं हो रहे थे। बुजुर्ग करीब काफी प्रयास के बाद वह राजी हुए एवं उन्हें बस में बैठाया। समिति सदस्यों ने ग्राम पलाश पंचायत सचिव ईश्वर लाल मालवीय से सम्पर्क कर पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया
जिस पर उन्होंने समिति को धन्यवाद दिया एवं कहा कि मैं उनके परिवार वालों को सूचना कर बुजुर्ग को घर तक पहुंचा दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *