डीआईजी की नजरों से नहीं बच पाई अच्छाई और बुराई : कमियों पर दिए सुधार के निर्देश तो अच्छाई पर पुरस्कृत करने की कही बात

🔲 कार्यदक्षता व कानूनी जानकारी को परखा तो परेड भी करवाई

हरमुद्दा
पिपलौदा, 12 जनवरी। स्थानीय थाने का वार्षिक निरीक्षण रतलाम रैंज के डीआईजी सुशांत सक्‍सेना ने किया। जहां कुछ कमियों के सुधार के निर्देश दिए वहीं अच्‍छे कार्य के लिए पुरस्‍कृत किए जाने की भी घोषणा की।

45 वर्ष पुराने थाना भवन तथा निर्माणाधीन नवीन भवन का अवलोकन किया। स्‍टॉफ की कार्यदक्षता व कानूनी जानकारी को परखा तो परेड भी करवाई। निरीक्षण में रिकार्ड भी देखा तथा अपराधों की भी समीक्षा की।

वाहनों को सुधारने के लिए निर्देश

IMG_20210112_192047

वाहनों का निरीक्षण कर उनमें सुधार तथा मरम्‍मत की आवश्‍यकता के लिए निर्देश दिए। महिला अपराधों की समीक्षा कर शासन के नवीन दिशानिर्देशों की जानकारी पुलिस‍कर्मियों को दी।

नवीन थाना भवन पूर्ण हो जाएगा मार्च अंत तक

निरीक्षण के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए डीआईजी सक्‍सेना ने बताया कि पुलिस मुख्‍यालय के निर्देश पर थाने का निरीक्षण किया गया है। यहां की व्‍यवस्‍था संतोषप्रद है तथा जो कमियां पाई गई है उनके सुधार के लिए निर्देश दिए गए है। निर्माणाधीन पुलिस थाना भवन मार्च के अंत तक पूर्ण हो जाएगा। पत्रकारों ने नगर में पुलिस चौकी की मांग की तो उन्‍होंने पुलिस सहायता केन्‍द्र की स्‍थापना का सुझाव दिया। उन्‍होने थाना परिसर में बने पुलिस आवासगृह का भी निरीक्षण कर सुधार की योजना के बारे में आश्‍वस्‍त किया। महिलाओं के प्रति सम्‍मान बढ़ाने के लिए शासन ने विशेष अभियान प्रारंभ किया है। इसमें आम नागरिकों को भी महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करना होगा। दुर्घटनाओं संभावित कुछ स्‍थानों को चिह्नित किया गया तथा उनके सुधार की योजना के संबंध में चर्चा की।

अपराधों पर लगा है अंकुश

उन्‍होंने माना कि पिपलौदा थाना पर निरीक्षक स्‍तर के अधिकारियों के साथ ही वरिष्‍ठ स्‍तर के प्रशिक्षु अधिकारी थाना प्रभारी के रूप में रहे हैं, इससे क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगा है तथा कोरोना काल में भी अपराधों में कमी आई है। कोरोना के समय पुलिस की भूमिका सराहनीय रही है। परिवारों के विघटन तथा आपसी विवादों के निपटारों के लिए क्षेत्र में परिवार परामर्श केन्‍द्र की आवश्‍यकता को भी डीआईजी ने मानते हुए शीघ्र ही व्‍यवस्थित तरीके से शुरूआत का आश्‍वासन दिया।

निरीक्षण के दौरान यह थे साथ

निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस विनोद मीणा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रविन्द्र बिलावल, उपनिरीक्षक रविन्‍द्र मालवीय, माया सरलाम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *