दहेज की मांग करते हुए निकाह के 15 साल बाद पत्नी को दिया तलाक
🔲 13 साल की एक बेटी और 9 साल का है बेटा
🔲 मामला दर्ज कर आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की शुरू
हरमुद्दा
रतलाम, 13 जनवरी। पति ने दहेज न मिलने पर पत्नी को निकाह के 15 साल बाद तलाक दे दिया। यह बात महिला ने खुद पुलिस थाने में जाकर दी है। पुलिस ने आरोपी पति के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जावरा शहर थाने पर पदस्थ उप-निरीक्षक सोनम यादव ने बताया कि आजाद पिता छोटे खा मेव 35 वर्षीय कचनारा थाना दलौदा जिला मंदसौर का विवाह 2005 में जावरा निवासी महिला से हुआ था। महिला का पति आजाद ड्राइविंग का काम करता है। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे है, जिनमे 13 साल की एक बेटी है और 9 साल का बेटा है।
काफी विवाद करता है पति, तीन तलाक बोल निकाला घर से
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया आरोपी पति काफी समय से दहेज को लेकर विवाद करता था और दहेज की मांग करता था। इस बात पर दोनों का विवाद हुआ तो पति ने उसे तीन बार तलाक-तलाक -तलाक बोलकर तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया। जिसके बाद महिला अपने माता-पिता के घर पहुंची और पूरा घटनाक्रम बताया।
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू
महिला और उसके परिजनों ने जावरा शहर थाने पहुंच कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।