संबल योजना : जिले के 362 हितग्राहियों के खातों में 8 करोड़ रुपए से अधिक राशि अंतरित

हरमुद्दा

रतलाम, 19 जनवरी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत मंगलवार को प्रदेश के हितग्राहियों के बैंक खातों में करोड़ों रुपए की राशि अंतरित की गई। इस दौरान रतलाम जिले के 362 हितग्राहियों के बैंक खातों में भी 8 करोड़ 4 लाख रूपए राशि अंतरित हुई।

इस दौरान रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को राशि के स्वीकृति पत्र विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, जनपद अध्यक्ष संगीता मुकेश मालवी, जनपद उपाध्यक्ष जुझारसिंह लुनेरा द्वारा प्रदान किए गए। कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी निशिबाला सिंह, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत महेश चौबे तथा हितग्राही उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जिले के 322 हितग्राहियों के खातों में 2-2 लाख रुपए तथा 40 हितग्राहियों के बैंक खातों में 4-4 लाख रूपए राशि वितरित की गई। योजना के तहत जनपद पंचायत रतलाम के 78, जावरा के 93, पिपलोदा के 24, सैलाना के 38, आलोट के 34, बाजना के 40 हितग्राही लाभान्वित किए गए। इसी तरह नगर पालिका जावरा के 24, नगर परिषद सैलाना के 5, आलोट के 11, धामनोद पिपलोदा के 3-3, नामली के 4 तथा नगर परिषद ताल के 5 हितग्राही लाभान्वित किए गए।

पिपलौदा क्षेत्र के 24 हितग्राहियों को राशि अंतरित

पिपलौदा। जन संबल योजना के अंतर्गत नगर परिषद तथा जनपद पंचायत में मुख्यमंत्री का लाइव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें नगर के तीन तथा जनपद क्षेत्र के 24 हितग्राहियों को कुल 56 लाख रुपए के लाभपत्र का वितरण अतिथियों ने किया।

IMG_20210119_190153

जनपद पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश धाकड़, मंडल भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी अल्फिया खान उपस्थित थे। नगर में आयोजित कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश मोगरा तथा पूर्व पार्षदगणों ने उपस्थित लाभार्थियों को लाभपत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में सीएमओ आरती गरवाल सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *