सभी मतदान केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएं:कलेक्टर
हरमुद्दा
नीमच 23 मार्च।जिले के सभी मतदान केन्द्रो पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। सभी विभाग अपने विभागीय भवनों में स्थापित मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण कर लें, और एक सप्ताह में जहां रेम्प नही हो, वहां रेम्प निर्माण, उपयोगी हालत में शौचालय की उपलब्धता, बिजली विहीन केन्द्रों में विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना ने मूलभूत सुविधा कमेटी की बैठक में अधिकारियो को दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ, कमलेश भार्गव, एडीएम विनयकुमार धोका, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सही-सही करें रिर्पोटिंग
कलेक्टर ने निर्देश दिए सभी सेक्टर आफीसर सही-सही रिर्पोटिंग करें। जिन भवनों में बूथ स्थापित है, वहां बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश भी दिए। सभी मतदान केन्द्रों का संबंधित अधिकारी भौतिक सत्यापन करें। बैठक में रेम्प विहीन मतदान केन्द्रों, बरामदा विहीन, विद्युत विहीन, शौचालय विहीन, एक दरवाजा वाले मतदान केन्द्रों की विस्तार से समीक्षा की गई। वेलफेयर कमेटी कार्यशाला में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मतदान सामग्री वितरण दिवस से एक दिन पूर्व रामपुरा, सिंगोली, मनासा, जावद व जीरन आदि स्थलों से मतदान दलों के कर्मचारियों को लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जाए। विधानसभावार वाहन प्रभारी नियुक्त करें और जिला मुख्यालय नीमच पर मतदान दलों को ठहरने हेतु धर्मशालाओं का अधिकग्रहण करें। जिन धर्मशालाओं में पेयजल और शौचालय सुविधा उपलब्ध ना हो, ऐसी धर्मशाला संचालकों को नोटिस जारी कर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु पाबंद करने के एसडीएम को निर्देश दिए।
मतदानकर्मियों का करें स्वास्थ्य परीक्षण
बैठक में डॉ.राजेश पाटीदार ने धर्मशाला व्यवस्थाओं हेतु प्रभारी नियुक्त करने व नम्बर प्रसारित करने, धर्मशाला में प्रकाश, पंखे, पेयजल,विस्तर, शौचालय आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, चिकित्सकों द्वारा धर्मशालाओं का भ्रमण कर मतदान कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने, सामग्री वितरण स्थल पर सेक्टरवार मतदान दल सदस्यों की बैठक व्यवस्था, विधान सभावार सुरक्षा कर्मियों के डिप्लायमेंट हेतु केम्प व्यवस्था स्वंय के व्यय पर चाय,स्वल्पाहार, भोजन पैकेट की व्यवस्था हेतु स्टॉल लगवाने, वाहनों को कतारबद्ध लगाकर रूट सेक्टर की जानकारी प्रदर्शित करने, विधानसभा खण्डवार वाहन कन्ट्रोल रूम स्थापित करने, सामान्य पूछ-ताछ, कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था, वितरण स्थल पर विधानसभावार, टेन्ट, माईक, प्रकाश एवं मतदान दलों की बैठक व्यवस्था, मेडिकल हेल्प डेक्स एवं पिंक रूम की स्थापना, ग्रीष्म ऋतु से बचाव एवं उपचार संबंधी लिफलेट की प्रिटिंग एंव वितरण, ईव्हीएम हेन्डस ऑन ट्रेनिंग बूथ, रिजर्व सामग्री बूथ, डीकोंडिग लिस्ट एवं फेसीलीटेशन सेन्टर का डिस्पले, टेबलों पर ईव्हीएम,व्हीव्हीपीएटी व अन्य सामग्री एंव आदेश वितरण, मतदान केन्द्र की स्थापना फर्नीचर, आयोग द्वारा निर्धारित पोस्टर लगाना, मतदान केन्द्रों के ठहरने की व्यवस्था, छांया, पंखा, बिस्तर आदि की व्यवस्था करने संबंधी विस्तृत जानकारी दी।