जोश, जुनून और उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में हुए शामिल, बने विजेता, मिले पुरस्कार, खिले चेहरे
🔲 अखिल भारतीय पोरवाल सोशल ग्रुप का हुआ मिलन समारोह
🔲 डॉ. डबकरा का हुआ सम्मान
🔲 ग्रुप आगामी टूर करेगा जल्द ही : प्रतीक मजावदिया
हरमुद्दा
रतलाम, 21 जनवरी। जोश, जुनून और उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में न केवल शामिल हुए अपितु विजेता भी बने। जब पुरस्कार मिले तो चेहरे खिले उठे। हंसी, ठिठोली, उत्साह उमंग में सभी और उल्लसित वातावरण नजर आया।
यह हुआ अखिल भारतीय पोरवाल सोशल ग्रुप के मिलन समारोह में। महू नीमच राजमार्ग स्थित होटल में उत्सव में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में ग्रुप सदस्य शामिल हुए।
विजेताओं को किया सम्मानित
चेयर रेस प्रतियोगिता
कपल प्रतियोगिता
ग्रुप संस्थापक संयोजक राकेश पोरवाल ने हरमुद्दा को बताया कि चेयर रेस जूनियर वर्ग में विजेता नील गुप्ता, उप विजेता सीमा पोरवाल। सीनियर वर्ग में विजेता अमन पोरवाल, उपविजेता आदित्य पोरवाल। महिला वर्ग में विजेता अरुणा दलाल, उपविजेता नूतन मजावदिया गुप्ता। कपल गेम में विजेता ज्योति प्रतीक मजावदिया, उपविजेता रानू अंकित पोरवाल। ममता रवि शंकर गुप्ता, हेमलता सुनील सेठिया रहे। सभी विजेताओं को ग्रुप पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. जीपी डबकरा का विशेष रूप से सम्मान भी हुआ।
कोरोना नहीं हुआ है अभी खत्म करें पालन नियमों का : डॉ. गुप्ता
आईएमए सचिव डॉ. एसएस गुप्ता ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, हमें मास्क पहनना चाहिए तथा शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नियमित व्यायाम करना चाहिए। अध्यक्ष प्रतीक मजावदिया ने कहा कि ग्रुप आगामी टूर जल्द ही आयोजित करेगा। संयोजक ओपी पोरवाल ने कहा कि सभी ग्रुप सदस्य सहयोग की भावना से कार्य करें।
नियमित करें सेवा गतिविधियां : राकेश पोरवाल
संस्थापक संयोजक राकेश पोरवाल ने कहा कि ग्रुप सदस्यों को नियमित रूप से सेवा गतिविधियां करना चाहिए तथा समाज की प्रतिभाओं को समय-समय पर सम्मानित करना चाहिए।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर ग्रुप के कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, सचिव राकेश पोरवाल, डाइट प्राचार्य डॉक्टर एनके गुप्ता, सुनील पोरवाल भगत, ज्योति चौधरी, राकेश गुप्ता, पूर्णिमा फरक्या, लता सेठिया, रवि शंकर गुप्ता, अभय चौधरी, मनीषा गुप्ता, अंकित पोरवाल, अनीता गुप्ता, प्रमिला गुप्ता, मधु गुप्ता, अविनाश पोरवाल फरनाखेड़ी, नीलेश पोरवाल सहित विभिन्न ग्रुप सदस्य मौजूद थे।
फोटो : राकेश पोरवाल