एक अभिनव प्रयोग शिक्षा में : ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन जिला स्तर से, मिलेगी विद्यार्थियों को सुविधा

🔲 होगी मॉनिटरिंग

हरमुद्दा
रतलाम, 21 जनवरी। कोविड-19 के कारण संस्थाओं में जरूरत के मुताबिक पढ़ाई नहीं हो पाई तथा कहीं जगह शिक्षकों की कमी है और विषय शिक्षक नहीं मिल पा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर रतलाम जिले में एक अभिनव प्रयोग शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है, शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तर से ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन प्रारंभ किया जा रहा है, इसमें जिले के समस्त विद्यालयों में एक निर्धारित समय पर सप्ताह में लगभग 4 दिवस ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से बच्चों को गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान विषयों का अध्यापन करवाया जाएगा।

ऑनलाइन कक्षाएं विशेष रूप से बोर्ड कक्षाओं 10 और 12 के लिए आयोजित की जाएगी।कक्षाएं जनवरी में प्रायोगिक रूप से आयोजित की जा रही है। माह फरवरी से नियमित रूप से विद्यालय समय में आयोजित होने वाली इन कक्षाओं का समय 3:30 से 5:00 बजे तक रहेगा और रविवार को यह समय दोपहर में 11:00 बजे से 1:00 बजे तक रहेगा। जिला स्तर से कक्षाओं के लिए एक कैलेंडर जारी किया जा रहा है जिसमें विषय और कक्षाओं के बारे में पूरी जानकारी रहेगी।

विद्यार्थियों के लिए बनाई है यह योजना

जिला स्तर पर विषय विशेषज्ञों का एक दल बनाया गया है तथा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उन्हें प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान किया गया।यह विषय विशेषज्ञ निर्धारित दिनांक ओर समय पर रमसा कार्यालय से ऑनलाइन कक्षाओ में एजुकेशन एप सिस्को वेबेक्स के माध्यम से पढ़ाएंगे।

कैसे पढ़ेंगे विद्यार्थी

जिले भर के विद्यालयों में यह कक्षाएं एलईडी के माध्यम से बच्चों को सीधे दिखाई जाएगी।इसके लिए जिले में पिछले कई माह से लगातार तैयारी चल रही है। रतलाम मध्य प्रदेश में ऐसा पहला जिला है जहां 185 में से 176 हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल में एलईडी के माध्यम से अध्यापन प्रारंभ हो गया है। इन विशेष कक्षाओं में भी एलईडी और विद्यालय में उपलब्ध ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से बच्चे सीधे पढ़ेंगे। जो बच्चे विद्यालय नहीं आ सकेंगे उन बच्चों को मोबाइल के माध्यम से भी पढ़ाया जा सकेगा। रविवारी कक्षाओं का आयोजन भी जिले में कई विद्यालय में किया जा रहा है तो उस दिवस भी विद्यालय अथवा बच्चे घर पर भी इन कक्षाओं के माध्यम से बच्चे अध्ययन कर पाएंगे।

क्या मिलेगा फायदा

कई विद्यालयों में उन विषयों के शिक्षक नही है जिनका परिणाम कम रहता है,कई जगह नवागत अतिथि शिक्षकों के माध्यम से भी अध्यापन हो रहा है,ऐसे में संस्था और इन शिक्षको को इन कक्षाओं से सहयोग मिलेगा।

यह रहेंगे मास्टर ट्रेनर

ऑनलाइन कक्षाओं के लिए गणित विज्ञान अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में विषय विशेषज्ञों का एक दल जिला स्तर पर जिला शिक्षा विभाग द्वारा बनाया गया है।इसमें गणित विषय में आर एन केरावत, राजीव पंडित, अंग्रेजी में प्रमोद भट्ट, सीमा अग्निहोत्री, विज्ञान में गजेंद्र सिंह राठौर, संध्या वोरा और सामाजिक विज्ञान में आर.सी.मईड़ा और गिरीश सारस्वत विषय विशेषज्ञ पढ़ाएंगे।जल्दी ही अन्य विशेषज्ञों को भी जोड़ा जाएगा।

विद्यार्थी पूछ सकेंगे अपने प्रश्न

ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान बच्चे अपने प्रश्न भी विषय विशेषज्ञों से कर पाएंगे तथा उसी समय या अगली कक्षा के दौरान उन समस्याओं का समाधान भी कर पाएंगे।

क्या पढ़ाया जाएगा इन कक्षाओं में

इन कक्षाओं में कोविड के कारण कम हुए पाठ्यक्रम और नए ब्लूप्रिंट के आधार पर विषय वस्तु के उन अंशों का अध्यापन किया जाएगा जो कठिन लगते हैं। खासतौर पर उन अंशों को भी ध्यान में रखा जाएगा जिनसे अधिक अंक के प्रश्न आएंगे। अध्यापन के पश्चात प्रति दिवस व्हाट्सएप के माध्यम से भी अध्ययन सामग्री विद्यालयों को प्रेषित की जाएगी।

यह देंगे तकनीकी सहयोग

इन कक्षाओं का आयोजन जिला स्तरीय ज्ञानपुंज दल के समन्वय से किया जाएगा।साथ ही संस्थाओं को तकनीकी सहयोग जितेंद्र जोशी तथा दल सदस्यों द्वारा दिया जाएगा।

होगी मॉनिटरिंग

शिक्षा विभाग के अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी के सी शर्मा, सहायक संचालक लक्ष्मण देवड़ा, एडीपीसी अशोक लोढा, एपीसी सी एल सालित्रा नियमित रूप वर्तमान में जारी वीडियो कॉलिंग तथा संस्थाओं में प्रत्यक्ष जाकर भी मॉनिटरिंग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *