उत्कृष्ट कार्य को मिलेगा सम्मान : जांगड़ा पोरवाल समाज की 6 प्रतिभाओं का चयन “पोरवाल श्री” सम्मान के लिए

🔲 आयोजन स्वर्गीय रामचंद्र पोरवाल एवं स्वर्गीय मीना देवी पोरवाल स्मृति में

हरमुद्दा
रतलाम, 22 जनवरी। रतलाम जांगड़ा पोरवाल समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से स्वर्गीय रामचंद्र पोरवाल एवं स्वर्गीय मीना देवी पोरवाल स्मृति “पोरवाल श्री” सम्मान देने की घोषणा पोरवाल परिवार द्वरा की गई है। इसके लिए रतलाम शहर पोरवाल समाज के विभिन्न प्रतिभाओं व समाजसेवियों का चयन किया गया है।

पोरवाल सोशल ग्रुप संस्थापक संयोजक व सम्मान समिति के राकेश पोरवाल, राजेश पोरवाल, मुकेश पोरवाल ने हरमुद्दा को बताया कि उनके स्व माता पिता की स्मृति में

IMG-20210122-WA0171

पोरवाल समाज के वरिष्ठ व्यवस्थापक ट्रस्टी राजेंद्र चौधरी को समाज सेवा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर, शिक्षा तथा रोजगार के क्षेत्र में विशेष कार्य करने पर युवाम संचालक

IMG-20210122-WA0168

धर्मेंद्र मंडवारिया, रेल सेवा के दौरान पश्चिमी रेलवे महाप्रबंधक पुरस्कार सम्मानित रेलकर्मी डीजल शेड

IMG-20210122-WA0170

अनुदेशक नीलेश धनोतिया, कोरोना काल में 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग माता-पिता के पॉजिटिव होने के बावजूद उनके साथ में रहकर सेवा व उपचार में सहयोग करने पर

IMG-20210122-WA0166

IMG-20210122-WA0169

IMG-20210122-WA0193

संजय मजावदिया, मंजू सेठिया, नूतन मजावदिया (संयुक्त रूप से) तथा

IMG-20210122-WA0167

ड्राइंग तथा पेंटिंग के क्षेत्र में कलेक्टर द्वारा सम्मानित पावनी मजावदिया को “पोरवाल श्री ” सम्मान देने की घोषणा की गई है।

चयन समिति में थे यह जिम्मेदार

सम्मान के लिए नाम चयन करने के लिए समिति गठित की गई थी जिसमें पोरवाल समाज ट्रस्ट अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल मजावदिया, रोटरी क्लब 3040 उप मंडलाध्यक्ष अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, लायनेस समर्पण क्लब कोषाध्यक्ष अनीता गुप्ता, समाजसेवी सुनील पोरवाल, भगत जी तथा राकेश पोरवाल शामिल थे।

जल्द होगा सम्मान समारोह

चयनित प्रतिभाओ को आगामी दिनों में समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा तथा पुरस्कार दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *