गरीबों का जीवन सुखद बनाना सरकार का है ध्येय : राज्य मंत्री परमार

🔲 अकोदिया में राज्यमंत्री परमार ने नौ हितग्राहियों को हाथ ठेले वितरित

हरमुद्दा
शाजापुर, 23 जनवरी। प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने शनिवार को जिले के अकोदिया में विधायक निधि से निर्मित हाथ ठेले 09 हितग्राहियों को वितरित किए।

उन्होंने कहा कि गरीब की जिंदगी को आसान और सुखद बनाना ही प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित हमारी राजनीति का ध्येय है। जिस तरह से प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र एवं मुख्यमंत्री जी ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का मंत्र दिया है, उसी तरह हमे अपने शहर को भी आत्मनिर्भर अकोदिया बनाना है। अगर अकोदिया आत्मनिर्भर बनेगा तो शाजापुर जिला आत्मनिर्भर बनेगा। शाजापुर जिला आत्मनिर्भर बनेगा तो मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा और मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर होगा तो भारत आत्मनिर्भर होगा।

IMG_20210117_160454

आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प करेंगे पूरा

श्री परमार ने यह भी कहा कि स्ट्रीट वेंडर योजना में 10 हजार रुपए बिना ब्याज के कार्यशील पूंजी देकर हम गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को पूरा करेंगे।इसके साथ ही राज्यमंत्री श्री परमार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत 2 लाख रुपए का ऋण स्वीकृति पत्र हितग्राही सुनीता पति अंकुर शर्मा को दिया। साथ ही श्री परमार एवं अतिथियों ने सम्बल एवं स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत 10-10 हजार के स्वीकृति पत्र भी हितग्राहियों को प्रदान किए।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर विजय बेस, नगर परिषद अकोदिया के पूर्व अध्यक्ष दौलत सिंह मण्डलोई, शिवप्रताप मण्डलोई, नरेंद्र यादव, जगदीश सितारा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *