लालच देकर आरोपियों ने लिए 20 लाख से अधिक, रुपए लौटाने से करते रहे मना
🔲 शिकायत पर पुलिस ने किया धोखाधड़ी का मामला दर्ज
हरमुद्दा
रतलाम, 28 जनवरी। लालच देकर आरोपियों ने 20 लाख से अधिक की राशि वसूली और अब देने से मना कर रहे हैं। इस पर धोखा खाए व्यक्ति ने दो बत्ती थाने पर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार लोकेन्द्र पिता कालुरामजी पंवार उम्र 30 वर्ष निवासी 56 टीआईटी रोड रतलाम ने दो बत्ती थाने में आरोपी कमल चौधरी पिता नामालुम नि. ग्राम डकाच्या देवास, अनाया एग्रो एलएलपी लिमिटेड रिलायंबल पार्टनर संचालक विशाल ताडी तथा बी. प्राइम लिमिटेड संचालक रूपेश रामबाहु गंधारे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
टुकड़ों में जमा करवाए 20 लाख से अधिक
आरोपियों ने लोकेन्द्र के साथ दो साल में रुपए ढाई गुना करने का हवाला देते हुए 20 लाख 5 हजार 7 सौ रुपए की धोखाधड़ी की है। आरोपियों ने फ़रियादी को मुनाफ दिलाने का कह कर 14 लाख रुपए का चैक बतोर ग्यारंटी लिया और अन्य राशि अलग -अलग समय पर मोबाईल से आदि साधन से कम्पनी मे जमा करवाए।
बहाने बनाकर रुपए देने से करते रहे मना
आरोपियों द्वारा इस बीच लोकेन्द्र के खाते में केवल व 2 लाख 85 हजार रुपए ही जमा करवाए। बाकी 20 लाख 5 हजार रुपए आज तक वापस नहीं किए। मामले में आरोपियों ने 20 लाख 5750 रुपए धोखाधडी कर अपने खाते मे जमा करवाए। लोकेन्द्र ने कई बार कमल चौधरी, विशाल ताडी तथा रूपेश रामबाहु गंधारे ने बाक़ी राशि की मांग की तो उक्त तीनो आरोपी बहाने बनाकर रुपए लौटाने मना करने लगे।
प्रकरण दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
जिसके बाद फरियादी लोकेन्द्र ने दो बत्ती थाने पहुंचकर तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की। पुलिस ने लोकेन्द्र के शिकायत पर तीनो आरोपियों के खिलाफ धारा 420,409 भादवि व 4(1) म.प्र. निक्षेपको के हितो का संरक्षण अधि.2000 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।