वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे नागरिक गंदगी से नफरत करना सीखे, तभी स्वच्छ और सुंदर होगा शहर -

नागरिक गंदगी से नफरत करना सीखे, तभी स्वच्छ और सुंदर होगा शहर

1 min read
स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत गांधी नगर में हुआ भव्य जागरूकता कार्यक्रमआधा दर्जन प्रतियोगिताओं में महिलाओं और बालिकाओं ने बताए रतलाम को स्वच्छ और सुंदर बनाने के तरीके हरमुद्दा रतलाम, 28 जनवरी। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की जिम्मेदारी क्या सिर्फ सफाई संरक्षकों की ही है। इस काम में हर नागरिक विशेषकर युवाओं को बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाना चाहिए। आज हमारे पड़ोसी शहर इन्दौर को चार बार देश में सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान मिला है तो उसमें वहां के नागरिकों की भी भागीदारी है। हमारे सफाई संरक्षक दिन-रात शहर की स्वच्छता को लेकर तत्परता से काम कर रहे है, मगर जनभागीदारी के अभाव में शहर में स्वच्छता के प्रयास आज भी अधूरे है। जब तक नागरिक गंदगी से नफरत करना नही सीखेगे, तब तक यहां स्वच्छता की बात कल्पना ही मानी जाएगी। ऐसे में हमे स्वच्छ सर्वेक्षण में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाना चाहिए। हमारा स्कूल, हमारा मोहल्ला, हमारी सडक़ और हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर बनेगा तो हर नागरिक स्वस्थ्य भी रहेगा। आज हम सभी ये संकल्प ले कि हम अपने-अपने क्षेत्र को साफ सुधरा रखने का प्रयास करेगे और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करेगे। ताकि रतलाम नगर स्वच्छता की दौड़ में देश मेें प्रथम स्थान पर आए। यह विचार कुमारी नताशा ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत शहर के गांधी नगर स्थित आम्बेडकर हाल में व्यक्त किए। इस मौके पर भाषण, प्रश्नोतरी, चित्रकला, मेंहदी, रांगोली सहित आधा दर्जन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिसमें महिलाओं और बालिकाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के तरीकों को समझाया है। किया पुरस्कृत IMG_20210128_164336 नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, स्वास्थ्य अधिकारी एपीसिंह के निर्देश और महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना क्रमांक एक की वरिष्ठ पर्यवेक्षक वनिता सिंधु के मार्गदर्शन में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रस्तुति देने वाली बालिकाओं स्वच्छता निरीक्षक पर्वत हाड़े, क्षेत्रीय नागरिक हितेश पैमाल आदि ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। श्री हाड़े व सिंधु ने स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यो का विस्तृत जानकारी दी। IMG_20210128_164408  

यह रहे परिणाम

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता इस प्रतियोगिता में 25 से अधिक बालिकाओं ने हिस्सा लिया। इनमें बेहतर जवाब देने वाली बालिकाओं में रीमा, तनुश्री, खुशी कीर और नताशा को सम्मानित किया गया।  चित्रकला प्रतियोगिता इसमें 75 से अधिक बालिकाओं ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम पुरुस्कार मुस्कान मालवीय, दूसरा पुरुस्कार पूजा नागरिया, तीसरा पुरुस्कार मेहवीश अली और प्रोत्साहन पुरस्कार आंकाक्षा मालवीय को दिया गया।  रांगोली प्रतियोगिता  इस प्रतियोगिता में 60 से अधिक महिलाओं व बालिकाओं ने हिस्सा लिया। जिनमें प्रथम श्रृति खंडकर,  दूसरे स्थान पर गैलेक्सी टाटावत और तीसरे स्थान पर अभिलाषा डिडोर रही। प्रोत्साहन पुरुस्कार तनुश्री राठौर को दिया गया। ये रहे निर्णायक IMG_20210128_164352 चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में सोनू आकोदिया, आशा पुरी, नीलोफर मौजूद रही। इसी तरह भाषण प्रतियोगिता की निर्णय वनिता सिंधु, अनिल पांचाल और पर्वत हाड़े दिया। रांगोली प्रतियोगिता के निर्णायकगणों में संजिदा अली, पुष्पा भट्ट और निर्मला वर्मा शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *