वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे मानव सेवा समिति द्वारा संचालित फिजियोथैरेपी सेवाएं पुनः शुरू होगी 1 फरवरी से -

मानव सेवा समिति द्वारा संचालित फिजियोथैरेपी सेवाएं पुनः शुरू होगी 1 फरवरी से

हरमुद्दा

रतलाम, 30 जनवरी। मानव सेवा समिति द्वारा संचालित फिजियोथेरेपी सेवाएं पुनः 1 फरवरी से शुरू की जा रही है। संचालन के लिए पांच सदस्यों की एक समिति गठित की गई।

IMG_20210130_192859

मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार मुरली वाला ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु शासन निर्देशानुसार फिजियोथेरेपी सेंटर को बंद किया गया था जिसे पुनः विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में 1 फरवरी से प्रातः 9 से शाम 6 बजे तक सेवाएं पूर्व अनुसार शुरू की जा रही है।

संचालन समिति में 5 सदस्य

फिजियोथैरेपी सेंटर के संचालन देख रेख के लिए पांच समिति सदस्यों की एक समिति गठित की गई है, जिसमें विवेक बक्षी, अनिल पीपाड़ा, गोपालकृष्ण सोडाणी, सुरेंद्र सुरेका एवं गोविंद काकानी को इसकी व्यवस्था एवं संचालन का दायित्व सौंपा है।

आमजन से लाभ लेने का आह्वान

मानव सेवा समिति अध्यक्ष संचालन समिति, संस्थापक ज्ञानमल सिंगावत, पूर्व अध्यक्ष जिंनदास लूनिया, नजीर भाई शेरानी, सुरेशचंद्र अग्रवाल, महावीर चौरड़िया (सह सचिव), राजेश सोमानी, एडवोकेट एस एन जोशी, कांतिलाल वशिष्ठ, हेमंत कुमार मेहता, प्रकाश नलवाया, गुमानमल नाहर, विनय पितलिया, राजकुमार सुराणा, नूरुद्दीन घासवाला एवं सदस्यों ने नागरिकों से सेवा लाभ लेने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *