मुख्यमंत्री के हाथों गुरुवार को रतलाम में होगा योजनाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन
तैयारियां चाक चौबन्द
मां कालिका के दर्शन कर लेंगे आशीर्वाद
मुख्यमंत्री का रतलाम में 3 घंटे 5 मिनट का रहेगा कार्यक्रम
हरमुद्दा
रतलाम, 4 फरवरी। मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को रतलाम आएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर। प्रशासनिक तैयारियां चाक-चौबंद हो गई है। मुख्यमंत्री मां कालिका के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। वे पलसोड़ा, डोसीगांव सहित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां वे योजनाओं का लोकार्पण करेंगे वही अनेक जन उपयोगी प्रकल्पों का भूमि पूजन भी करेंगे। कलेक्ट्रेट में 5 वर्षीय विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
तय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री 4 फरवरी को दोपहर 12:35 बजे वायुयान द्वारा रतलाम की बंजली हवाई पट्टी पर आएंगे। मुख्यमंत्री इसी दिन दोपहर 3:40 बजे बंजली हवाई पट्टी से वायुयान द्वारा भोपाल प्रस्थान कर जाएंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का पलसोड़ा में होगा अनावरण
इसके बाद पलसोड़ा में पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और फिर मेडिकल कॉलेज होते हुए सैलाना रोड से पावर हाऊस रोड, दो बत्ती चौराहा होकर श्री कालिका माता मंदिर जाएंगे। माताजी के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। मित्र निवास रोड, फव्वारा चौक होते हुए कलेक्टोरेट कार्यालय पहुँचेंगे और वहां विभिन्न विभागों द्वारा रतलाम के विकास के लिए 5 सालों में होने वाले कार्यों की कार्ययोजना का प्रेजेंटेशन देखेंगे।
डोसीगांव में होगा लोकार्पण और भूमि पूजन समारोह
कलेक्टर एवं प्रशासक नगर निगम गोपाल चंद्र डाड व आयुक्त सोमनाथ झारिया ने बताया कि
डोसीगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना भवन के तहत 101 ईडब्ल्यूएस हितग्राहियों को दोपहर करीब 2 बजे गृह प्रवेश कराया जाएगा। लोकार्पण एवं भूमि पूजन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। अध्यक्षता शहर विधायक चैतन्य काश्यप करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर मौजूद रहेंगे।
इनका होगा लोकार्पण
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 432 ईडब्ल्यूएस, 96 एलआईजी, 96 एमआइजी भवन।
मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के तहत। पावर हाउस रोड एवं न्यू रोड
अमृत योजना के तहत कालिका माता एवं अमृतसागर उद्यान सौंदर्यीकरण
दीनदयाल नगर पुलिस थाना तथा पुलिस लाइन के आवास
इनके लिए करेंगे भूमि पूजन
अमृत सागर, पर्यावरणीय सुधार विकास एवं सौंदर्यीकरण
रतलाम ट्रांसपोर्ट नगर
रतलाम गोल्ड पार्क
सागोद रोड रेलवे फाटक ब्रिज चौड़ीकरण
रतलाम रिंग रोड (बंजली से मांगरोल फंटा)
स्वर्ण सागर आवासीय परियोजना, बिबड़ौद
कर्मचारी यूनियनों का मिलेगा प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से
जानकारी के अऩुसार दोपहर करीब 3 बजे मुख्यमंत्री नगर निगम की सभी कर्मचारी यूनियनों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उनके विभिन्न मांगें को लेकर ज्ञापन भी सौंपेंगे।
तैयारियों में जुटे रहे दिन रात
सीएम के आगमन की तैयारियों में नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया सहित सभी अधीनस्थ अधिकारी और इंजीनियर बीते तीन दिन से जुटे हुए हैं। बुधवार को रात तक अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। सड़कों की सफाई, आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं को फाइनल टच देने का कार्य भी जारी रहा। इस दौरान आयुक्त झारिया के साथ उपायुक्त विकास सोलंकी, नगर शिल्पज्ञ सुरेशचंद्र व्यास, यंत्री जी. के. जायसवाल, श्याम कुमार सोनी, मनीष तिवारी, राजेंद्र मिश्र, धर्मेंद्र दोगाया आदि मौजूद थे। इससे पूर्व बुधवार सुबह निगम आयुक्त झारिया के मार्गदर्शन में दिनभर तैयारियां होती रहीं। झाली तालाब का सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्य हुए।