वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे जैसे ही नाम पुकारा, दौड़कर पहुंचे स्टेज पर, पुरस्कार मिले तो उछल पड़े खुशी के मारे -

जैसे ही नाम पुकारा, दौड़कर पहुंचे स्टेज पर, पुरस्कार मिले तो उछल पड़े खुशी के मारे

सिन्धी समाज का हुआ गरिमामय आयोजन

भारतीय सिंधु सभा ने बांटे 150 पुरस्कार

हरमुद्दा
रतलाम, 8 फरवरी। हर बच्चा अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रहा था कि कब उसका नाम पुकारे ओर वह दौड़कर स्टेज पर भागे, जैसे ही उसका नाम पुकारा जाता वह खुशी के मारे प्रफुल्लित हो जाता और दौड़ पड़ता स्टेज पर, जब पुरस्कार उसके हाथ मे आता तो उसकी ख़ुशी देखते ही बनती थी। सभी बच्चे ख़ुश और आनंदित थे अपना पुरस्कार लेकर ओर खुशी के मारे वह अपने नन्हे नन्हे दोस्तों को बताता की देख मुझे भी पुरस्कार मिला। आयोजन था सिन्धी समाज की अग्रणी संस्था भारतीय सिंधु सभा का, जिसके बेनरतले क्लास पहली से 10 वी तक के लगभग 150 बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

सिन्धी समाज के मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी ने हरमुद्दा बताया कि प्रतिवर्ष भारतीय सिंधु सभा समाज के सभी मेघावी बच्चों को पुरस्कृत करती हैं लेकिन पिछले वर्ष कोरोना के चलते आयोजन हो नहीं सका था। आयोजन का सभी को इंतजार था। सिन्धी कॉलोनी स्थित श्री गुरुनानक भवन में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें क्लास पहली से 10 वीं क्लास के बच्चे सम्मानित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक  बीआरबीओ रतलाम के प्रबंधक विजयदीप आहूजा थे।

यह थे अतिथि

विशेष अतिथि समाजसेवी  हीरालाल करमचंदानी, भगवान भाई त्रिलोकचंदानी, आशा कुंगवानी थे।

किया अतिथियों का स्वागत

प्रारम्भ में अतिथियों ने भगवान झूलेलाल व माँ सरस्वती जी  की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया। स्वागत गीत सपना गनवानी ने प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि श्री आहूजा का स्वागत जिलाध्यक्ष आनंद कृष्णानी ने किया।

समाजसेवी के साथ किया बच्चों को सम्मानित

उल्लेखनीय कार्य करने पर समाजसेवी किशनचंद सोनी व नीतू गुरबानी का विशेष सम्मान किया गया। तत्पश्चात क्लास पहली से 10 वीं तक के बच्चों को अतिथियों सहित राजू मलकानी, नत्त्थुमल सोनी, ज्ञानचंद कृष्णानी, मुकेश नैनानी, हरीश करनानी,  नम्रता करनानी, पुष्पा कृष्णानी, कविता नैनानी, बीना अवतानी आदि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष आनंद कृष्णानी व आभार प्रदर्शन हरीश करनानी ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *