वॉलीबॉल प्रतियोगिता : 15 टीमों को पछाड़कर पिपलौदा बना सिरमौर
16 टीमों ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
हरमुद्दा
पिपलोदा, 8 फरवरी। उज्जैन जिले के कनासिया में एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। 15 टीमों को पछाड़ते हुए पिपलौदा ने प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार ₹11000 व शील्ड पर अपना कब्जा करते हुए सिरमौर बना।
प्रतियोगिता में उज्जैन, देवास, खातेगांव, शाजापुर, घटिया, सोनकच्छ, कालापीपल, मंदसौर, देवली, उज्जैन, महानंदा पिपलौदा, तराना, आगर मालवा सहित 16 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
दो हुए सेमीफाइनल
इसमें पहला सेमीफाइनल शाजापुर और कनासिया के बीच खेला गया जिसमें शाजापुर विजय रहा। द्वितीय सेमीफाइनल सोनकच्छ और पिपलौदा के बीच खेला गया जिसमें पिपलौदा विजेता रहा। फाइनल में शाजापुर और पिपलौदा के बीच जोरदार मुकाबला खेला गया। इसमें पिपलौदा विजय रहा।
15 दिन में दूसरी बार ट्राफी पर कब्जा
पिपलौदा टीम से अजय चौहान अमित मोगरा (कप्तान ) कमल जाट, रविराज सिंह राठौर विशाल पांचाल हेमंत सिंह ने प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया। पिपलौदा ने 15 दिनों में यह दूसरी बार टूर्नामेंट पर अपना कब्जा किया है ।