वित्तीय साक्षरता सप्ताह : बैंक की जनहित योजनाओं की जानकारी दी आमजन को

ग्रामीणों को किया पत्रक का वितरण

हरमुद्दा
पिपलौदा, 11 फरवरी। मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा ने वित्तीय साक्षरता सप्ताह अंतर्गत शिविर लगाया गया। शिविर में ग्रामीणों को बैंक की जमा व महत्वपूर्ण ऋण योजनाओं संबंधी जानकारी दी गई।


शासन की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा व अटल पेंशन के बारे में अवगत करवाते हुए पत्रक का वितरण किया।

जमा व ऋण योजनाओं से ग्रामीणों को कराया अवगत

शाखा प्रबंधक आनंदराव हीरे ने हरमुद्दा को बताया कि बैंकिंग संबधी जानकारी व शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। 12 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में जमा योजनाओं व ऋण योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत करवाया जा रहा है। साथ ही बीमा योजना के बारे में भी बैंक मित्रो के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर गिरधारीलाल मालवीय, बैंक मित्र प्रफुल जैन, त्रिदीप जैन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *