सामाजिक सरोकार : 50 महिला शिक्षिकाओं ने लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण का लिया प्रशिक्षण

पॉक्सो एक्ट पर जानकारी दी गई कार्यशाला में

हरमुद्दा
रतलाम 13 फरवरी। लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 पर एक प्रशिक्षण सहकार्यशाला शनिवार को आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यशाला में रतलाम विकासखंड की 50 महिला शिक्षिकाओं ने उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला में पॉक्सो एक्ट 2012 के मुख्य बिंदुओं की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विनीता लोढ़ा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार निगम, सदस्य सुमित्रा आवतानी, बाल संरक्षण अधिकारी पवनकुंवर सिसोदिया, वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक शकुंतला मिश्रा, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी राकेश तिवारी आदि उपस्थित थे।

शिक्षिका मलिक ने दी पास्को एक्ट की जानकारी

शिक्षिका मलिक जानकारी देते हुए।

कार्यशाला में सहायक संचालक रविंद्र कुमार मिश्रा द्वारा विषय की रूपरेखा से अवगत कराया गया। शिक्षिका मीनाक्षी मलिक द्वारा पॉक्सो एक्ट के मुख्य बिंदुओं की जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *