मातृ-पितृ पूजन दिवस पर आज बच्चे से लेकर बड़े तक सभी लेंगे आशीर्वाद
🔲 योग वेदांत सेवा समिति, युवा सेवा संघ, महिला उत्थान मंडल का संयुक्त आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 14 फरवरी। भारतीय संस्कृति के विलक्षण महोत्सव मातृ-पितृ पूजन का आयोजन रविवार 14 फरवरी को कालिका माता गरबा प्रांगण शाम 6 से होगा। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी अपने माता पिता का पूजन कर आशीर्वाद लेंगे।
योग वेदांत सेवा समिति, युवा सेवा संघ, महिला उत्थान मंडल रतलाम द्वारा संयुक्त रूप से यह आयोजन विगत 12 वर्षो से शैक्षणिक संस्थाओं व सार्वजनिक रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष कोरोना प्रोटोकॉल के कारण शैक्षणिक संस्थाओं के स्थान पर शहर में कोई 15 स्थानों और यह अभिनव आयोजन रखा गया। अब तक के कार्यक्रम लगभग पांच हजार बच्चो ने अपने पालको का पूजन वन्दन कर आशीर्वाद पाया। 31 जनवरी से शुरू हुआ 13 वां मातृ -पितृ पूजन पखवाड़ा का समापन भव्य समारंभ के साथ होगा। इस कार्यक्रम में आयोजन समिति ने शहरवासियों को आमंत्रित करते हुए अपने बच्चों में अभिभावकों के प्रति आदर-अहोभाव के संस्कारों के सिंचन का आह्वान किया है।
अब तक यहां हुआ आयोजन
पखवाड़ा अंतर्गत काटजू नगर, अलकापुरी, कस्तूरबा नगर, नयागांव, जीत नगर, गणेश नगर , तिरुपति नगर, त्रिलोक नगर , गांधीनगर ,श्रीगढ़ कैलाश मंदिर, अमृतसागर तालाब, ग्राम माँगरोल एवं श्रीलोकेंद्र नाथ मंदिर हरमाला रोड सहित अन्य स्थानों पर पूरा आयोजन निःशुल्क रहा।समस्त पूजन सामग्री एवं सम्पूर्ण तैयारी संघ द्वारा ही की गई। कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए आयोजन, सोशल डिस्टेंसिनग,मास्क वितरण,सेनेटाइजर का उपयोग कर रखा गया।