बच्चे, बूढ़े और जवान सबने मातृ-पितृ पूजन किया सीना तान

योग वेदांत सेवा समिति, युवा सेवा संघ, महिला उत्थान मंडल का अनुकरणीय आयोजन

हरमुद्दा
रतलाम, 15 फरवरी। अपने माता पिता के प्रति में मन में आदर और अहोभाव के साथ कोई एक हजार से अधिक बच्चों ने उनका पूजन कर परिक्रमा की। भाव विह्वल कर देने वाला यह दृश्य देखकर बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी की आँखे भर आई। अभिभावकों ने अपने लाडलों को ‘यशस्वी भव:’ का आशीर्वाद दिया।

अवसर था योग वेदांत सेवा समिति, युवा सेवा संघ, महिला उत्थान मंडल रतलाम द्वारा कालिका माता गरबा प्रांगण में सामूहिक मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम का। आरम्भ में गुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन किया गया।

अभिनव आयोजन में की सहभागिता

मातृ पितृ पूजन के अवसर पर आशीर्वाद देते हुए।

8 साल से लेकर 80 साल तक बच्चे-बड़ों की इस अभिनव आयोजन में न सहभागिता रही। सभी ने अपन अपने माता पिता का पहले तिलक और पुष्प हार से पूजन किया। उसके बाद परिक्रमा करके आशीर्वाद लिया।

यह थे अतिथि

इस अवसर पर अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा, समाजसेवी डॉ. हरिओम तिवारी, गोवर्धन लोहिया ज्योतिषाचार्य संजय दवे, वरिष्ठ अधिवक्ता शेख रईस अहमद, राकेश शर्मा रहे। अतिथियों का परिचय डॉ.ईश्वर बोराना ने दिया। स्वागत उद्बोधन युवा सेवा संघ अध्यक्ष रुपेश सालवी ने देते हुए आयोजन की रूपरेखा रखी।

महत्वपूर्ण कार्य है माता-पिता के लिए आदर भाव : अतिथि

आयोजन को संबोधित करते हुए अतिथि।

भारतीय संस्कृति पर केन्द्रित आयोजन को अपने माता पिता के आदर का भाव विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य है। वेलेंटाइन डे के स्थान पर भारत की नई पीढ़ी इस कार्यक्रम से जुड़ रही है, यह देखकर बेहद ही प्रसन्नता होती है। हम कह सकते है कि भारत की भविष्य बहुत ही उज्ज्वल है। माता पिता पूजन की इस अनूठी परिकल्पना के लिए हम पूज्य संतश्री को वन्दन करते है।

अतिथियों का किया स्वागत

अतिथि स्वागत  प्रेम प्रकाश बाथव, फकीरचंद राठौर ,जितेंद्र पुरोहित, कार्तिक सोलंकी, राजेन्द्र मौर्य, बद्रीलाल प्रजापति, पंकज ओसवाल, भारती बहन, प्रियंका गहलोत, हर्षिता करनानी, सौम्या सालवी, उन्नति जादौन, माधवी बहन आदि ने किया। संचालन रविन्द्र सिंह जादौन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *