मैत्री मैच से पुलिस प्रशासन एवं रेलवे अधिकारी में बना रहे सामंजस्य : एसपी
🔲 डीआरएम 11 ने 5 विकेट से जीत हासिल की
🔲 यूनियन के पूर्व अध्यक्ष कामरेड स्वर्गीय उमरावमल पुरोहित को दी श्रद्धांजलि
हरमुद्दा
रतलाम, 27 फरवरी। ऐसे मैत्री मैच होने चाहिए, जिससे कि प्रशासन एवं रेलवे अधिकारी में सामंजस्य बना रहे और खेल भावनाओं को प्रोत्साहन मिलता रहे। ऐसे ही कार्य करते रहे जिससे कि खेल को बढ़ावा मिलता रहे।
यह बात पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने कही। श्री तिवारी शनिवार को यूनियन के अध्यक्ष कामरेड उमरावमल पुरोहित की स्मृति में आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच के अवसर पर मौजूद थे।
रेलवे और पुलिस प्रशासन में अच्छा मैत्री मैच हुआ : तिवारी
आर.डी.एस.ए सचिव प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि मेरा रतलाम में पहला पदभार ग्रहण हुआ है। उसके बाद पहला ऐसा मैच देखा है, जहां रेलवे और पुलिस प्रशासन में अच्छा मैत्री मैच हुआ है ऐसे मैच होने चाहिए।
एसपी 11 हुई 13 ओवर में ढेर
शनिवार को डीआरएम 11 और एसपी 11 के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें एसपी 11 के खिलाड़ी 13 ओवर में 54 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। एसपी 11 के चंद्रभान ने 3 ओवर में 2 मेडीन अवर 2 विकेट 5 रन दिए, वही डीआरएम 11 ने 14 ओवर 2 बॉल पर 5 विकेट रहते जीत हासिल की। सुनील मीणा ने मैन ऑफ द मैच रहे उन्होंने 35 बॉल पर 21 रन नॉट आउट रहे।
मैच के पहले दी श्रद्धांजलि
वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के पूर्व अध्यक्ष कामरेड स्वर्गीय पुरोहित की श्रद्धांजलि आरपीएफ ग्राउंड पर रखी गई है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक के.के. सिन्हा, पुरोहित की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित अपर मंडल रेल प्रबंधक, मंडल अध्यक्ष एसएस शर्मा एवं मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ आर.डी.एस.ए. सचिव प्रदीप कुमार तिवारी, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, हिंद मजदूर सभा के प्रदेश महामंत्री गोविंदलाल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर पुरोहित को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि में अधिकारी जसविंदर पाल, अजय बी ठाकुर, डॉक्टर अवधेश अवस्थी, ए.के मालवीय, सुमन प्रसाद गुप्ता, ललित सिंह तोमर के अलावा वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के सभी पदाधिकारी एवं शाखा अध्यक्ष सचिव एवं सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे। मैत्री मैच देखने आए सभी अधिकारी एवं मंडल पदाधिकारियों ने मैत्री मैच सराहना की। आयोजन में यूनियन के मंडली पदाधिकारी शाखा अध्यक्ष, शाखा सचिव, युवा समिति अध्यक्ष एवं सचिव सक्रिय कार्यकर्ता खेल प्रेमी इस अवसर पर उपस्थित थे। आभार हरीश चांदवानी ने माना।