गुरुवार को जिले की 12 स्वास्थ्य संस्थाओ में लगाया जाएगा कोरोना का टीका
हरमुद्दा
रतलाम, 4 मार्च। जिले में कोविड 19 टीकाकरण के लिए 4 मार्च को होने वाले सत्रों के लिए 12 स्वास्थ्य संस्थाएं चिह्नित की गई है। इसके अंतर्गत रतलाम शहर में मेडिकल कॉलेज, बाल चिकित्सालय, आरोग्यम हास्पिटल तथा जी.डी. हास्पिटल में टीके लगाए जाएंगे।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि जिले के सिविल अस्पताल आलोट, सिविल अस्पताल जावरा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैलाना, पिपलौदा, बाजना, खारवाकलां, ताल, नामली में सत्र आयोजित किए जाएंगे। सभी 12 स्थानों पर 45 से 59 वर्ष के मार्बिडिटी के लोग तथा 60 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति अपना जन्म दिनांक दर्शाने वाला आईडी लेकर सीधे टीकाकरण सत्र स्थल पर आकर टीका लगवा सकते हैं। शहरी क्षेत्र में प्रति सत्र स्थल अधिकतम 500 व्यक्ति तथा अन्य स्थानों पर अधिकतम 350 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी हितग्राही एडवांस बुकिंग अथवा सीधे ऑन स्पाट टीकाकरण करवा सकते है। रेलवे हॉस्पिटल में मात्र सेकंड डोज का ही टीकाकरण किया जाएगा।