कोरोना टीकाकरण के लिए सीनियर सिटीजन में अपूर्व उत्साह

 लक्ष्य था 500 टीकों, लगाए गए 700 टीके

हरमुद्दा
रतलाम, 4 मार्च। जिले में भी कोरोना के टीके लगाए जाने का कार्य द्रुतगति से जारी है। कोरोना का टीका लगाने के लिए वरिष्ठजनों में अपूर्व उत्साह देखा गया। सुबह 8:00 बजे से ही टीकाकरण के इच्छुकजनों की कतार लगना शुरू हो गई थी।

बाल चिकित्सालय के टीकाकरण केंद्र पर 500 व्यक्तियों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य था लेकिन 700 व्यक्तियों को टीके लगाए। मेडिकल कॉलेज में 360 व्यक्तियों ने टीका लगवाया। जिले में कुल 10 केंद्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। जिले में कुल 1974 व्यक्तियों को टीके लगाए गए।

वृद्धजनों को दिक्कत ना हो इसके लिए विशेष प्रयास

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि वृद्धजनों को कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकतम 15 मिनट में वृद्धजनों का टीकाकरण सुनिश्चित किया गया है, इसके बाद 30 मिनट विश्राम कराया जाता है।

पूर्व मंत्री धूलजी चौधरी ने भी कोरोना का लगवाया टीका

पूर्व मंत्री धूलजी चौधरी ने भी कोरोना का टीका लगवाया। 86 वर्षीय श्री चौधरी ने गृह ग्राम मुंदड़ी से आकर बाल चिकित्सालय स्थित टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *