आश्चर्य किन्तु सत्य: एक ही अस्पताल में 9 नर्स हुई गर्भवती, अप्रैल से जुलाई तक होगा बच्चों का जन्म
न्यू यॉर्क। बात तो आश्चर्य वाली है किंतु सच है। संयोग ऐसा हुआ कि अमेरिका के मेन प्रांत के एक अस्पताल में काम करने वाली 9 नर्सें एक साथ गर्भवती हैं। खास बात तो यह है कि ये सभी नर्सें अस्पताल के प्रसूता विभाग में ही काम करती हैं। यही नहीं इसे भी एक अदभुत संयोग ही कहा जाएगा कि ये 9 नर्सें अप्रैल से जुलाई महीने के दौरान बच्चों को जन्म दे सकती हैं। इनमें से 8 नर्सों ने अपने बेबी बंप को दिखाते हुए एक साथ अपनी तस्वीर फेसबुक पर डाली है।
मेन मेडिकल सेंटर ने फेसबुक पोस्ट में सभी नर्सों के अप्रैल से जुलाई महीने तक बच्चों को जन्म देने की पुष्टि की है। फेसबुक पर डाली गई तस्वीर में नर्सों ने अपने हाथ में एक कार्ड भी ले रखा है, जिस पर बच्चे के जन्म की संभावित तारीख लिखी हुई है।
उत्सुकता से देखती
इनमें से एक नर्स अमैंडा स्पियर ने कहा, यह वास्तव में हमारे लिए बहुत अच्छा अनुभव है कि साथ काम करने वाली कई महिलाएं एक साथ गर्भवती हैं। हम काम के दौरान अपने अनुभवों और परेशानियों को साझा करते हैं। एक अन्य महिला समांथा गिगलियो ने कहा कि वह बेहद उत्सुकता से देखती हैं कि अस्पताल में और कौन सी नर्स उनकी ही तरह प्रेगनेंट है।