कोविड टीकाकरण : योजनाबद्व रूप से करें टीकाकरण

 जिला टास्‍क फोर्स की बैठक में कलेक्‍टर श्री डाड ने दिए निर्देश

हरमुद्दा
रतलाम, 06 मार्च। रतलाम जिले में कोविड 19  टीकाकरण के लिए उचित प्रबंधन कर योजनाबद्व रूप से टीकाकरण किया जाएगा ताकि आगंतुको को कोई असुविधा ना हो। सभी एसडीएम, सीईओ, जनपद पंचायत और ग्राम स्‍तरीय कर्मचारियों को योजना अनुसार हितग्राहियों को टीकाकरण स्‍थल पर लाएं।
यह निर्देश कलेक्‍टर गोपालचंद्र डाड ने कोविड 19  जिला टास्‍क फोर्स की बैठक के दौरान दिए।

लक्ष्‍य से अधिक नहीं लगाएं टीके

कलेक्‍टर श्री डाड ने स्‍पष्‍ट किया कि किसी भी सत्र के दौरान लक्ष्‍य से अधिक टीके नहीं लगाए जा सकेंगे। ऑन स्‍पाट बुकिंग कराकर टीकाकरण कराने की व्‍यवस्‍था सत्र दिवस पर केवल दोपहर 2 बजे बाद ही उपलब्‍ध हो सकेगी और ऑन स्‍पाट टीकाकरण तभी हो सकेगा जबकि ऑनलाईन प्री बुकिंग कराने वालों की संख्‍या निर्धारित लक्ष्‍य से कम हो ।

ऑनलाईन प्री बुकिंग रविवार से

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि जिले में सोमवार से 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों तथा 45 से 59  वर्ष की आयु के मार्बिडिटी वाले लोगों का टीकाकरण किया जाना है। ऑनलाईन प्री बुकिंग की प्रक्रिया रविवार को दोपहर दो बजे के बाद से कर सकेंगे तथा आगामी सप्‍ताह अर्थात 8 से  14 मार्च के दौरान निर्धारित सोमवार, बुधवार, शनिवार के सत्रों में बाल चिकित्‍सालय, मेडिकल कॉलेज, सिविल अस्‍पताल जावरा, सिविल अस्‍पताल आलोट, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र ताल, खारवाकलां, नामली, सैलाना, बाजना, पिपलोदा, निजी अस्‍पताल आरोग्‍यम हास्पिटल, गीतादेवी हास्पिटल में ही टीकाकरण किया जाएगा।

महाशिवरात्रि पर अवकाश होने से सत्र नहीं

आगामी सप्‍ताह में टीकाकरण सोमवार, बुधवार, शनिवार को टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाऐंगे। मंगलवार, शुक्रवार को नियमित टीकाकरण और गुरुवार को महाशिवरात्रि अवकाश होने से सत्र नहीं लगेंगे। ऑनलाईन प्री बुकिंग कराने वाले हितग्राहियों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी। इस संबंध में ऑनलाईन प्री बुकिंग के लिए पोलिंग बूथवार कार्ययोजना तैयार की जा रही है जिसके लिए दिनवार बूथवार मैपिंग कर दी जाएगी और संबंधित बूथ पर टीकाकरण कराने के लिए हितग्रहियों को मोबिलाईज किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो सके।

व्‍यवस्‍था के संबंध में सहयोग का अनुरोध

एसडीएम शहर अभिषेक गेहलोत ने सामाजिक संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों से वरिष्‍ठजनों के लिए टीकाकरण संबंधी सकारात्‍मक सहयोग जैसे आने जाने हेतु मेजिक व्‍यवस्‍था, सत्र स्‍थल पर ज्‍युस आदि की व्‍यवस्‍था के संबंध में सहयोग का अनुरोध किया।

यह थे मौजूद

जिला टास्‍क फोर्स की बैठक में स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं जैसे लायंस क्‍लब के स्‍नेह सचदेव, रेडक्रॉस के पूर्व चैयरमेन महेन्‍द्र गादिया, समाजसेवी गोविन्‍द काकानी, जन अभियान परिषद के समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय, डब्‍ल्‍युएचओ के डॉ. रितेश बजाज, आईएमए, आईएपी के सदस्‍यों ने हितग्रहियों को मोबिलाईज कर सहयोग प्रदान करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *