कार्य का जुनून : डेढ दिन में तीन मंजिला मकान हटाकर बनाया मार्ग
अब महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड से पशुपतिनाथ मंदिर तक सीधे होगा आवागमन
हरमुद्दा
मंदसौर, 6 मार्च। सरकारी अमले ने कार्य के प्रति ऐसा जुनून दिखाया कि शुक्रवार व शनिवार को धानमण्डी में हटाए गए मकान के स्थान पर रोड बनाने का कार्य किया गया। नपा के तकनीकी अमलो की निगरानी में हटाए गए मकान के स्थान पर डब्ल्यू, बी. एम. व डामरीकरण कार्य करने का कार्य किया गया। संभवतः रविवार से यहां आवागमन प्रारंभ हो जाएगा।
शुक्रवार व शनिवार से को नपा की टीम ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयासेग से लक्कडपीठा ओवर ब्रिज के आवागमन में बाधक मकान को हटाकर उसके स्थान पर रोड बनाने का कार्य किया। उससे पशुपतिनाथ मंदिर से महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड तक आवागमन व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य हुआ है। मात्र डेढ दिवस की अवधि में अर्थात 36 घण्टे की समय सीमा में नगरपालिका ने तीन मंजिला मकान हटाकर उसके वेस्ट मटेरियल को हटाकर यहां रोड बनाने का जो कार्य किया, वह अदभुत है।
किया निरीक्षण दिया निर्देश
शनिवार को कलेक्टर मनोज पुष्प ने हटाए गए मकान स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने तुरंत आवागमन शुरू करने हेतु नपा के तकनीकी अधिकारियों को निर्देश दिए। नपा के तकनीकी अधिकारियों ने कलेक्टर व नपा प्रशासक श्री पुष्प व सीएमओ प्रेम कुमार सुमन के दिशा निर्देशो के अनुरूप शाम तक यहां डब्ल्यू बीएम कार्य व डामरीकरण कार्य पूर्ण किया गया। संभवतः रविवार से यहां आवागमन प्रारंभ हो जाएगा।
नगर को दी बेहतरीन सुविधा
नगरपालिका की टीम के द्वारा कलेक्टर व नपा प्रशासक पुष्प, एसडीएम बिहारीसिंह, सीएमओ सुमन, सीएसपी मेहरा के मार्गदर्शन में समझाइश द्वारा मकान स्वामी को सहमत कर उसके मकान की भूमि जनहित में लेकर यहां रोड बनाकर पूरे मंदसौर नगर की बेहतरीन सुविधा दी है।