कोरोना वायरस : एक बालिका सहित सात महिला व पुरुष हुए संक्रमण के शिकार, प्रशासन लगता है लाचार
हरमुद्दा
रतलाम, 7 मार्च। कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और इस मामले में प्रशासन लाचार नजर आ रहा है। शहर में कहीं पर भी कोई नियमों का पालन कराने में प्रशासन को सफलता नहीं मिल रही है। नतीजतन संक्रमित की संख्या बढ़ रही है। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में एक बालिका सहित सात महिला पुरुष संक्रमित हुए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि डोसी गांव की 14 वर्षीय बालिका, रतलाम के गांधीनगर की 65 वर्षीय महिला, रामबाग के 55 वर्षीय पुरुष, 54 वर्षीय महिला, डोंगरे नगर के 46 वर्षीय पुरुष, गोपाल गौशाला के 60 वर्षीय पुरुष तथा लोहार रोड की 55 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव आए हैं।
ठंडा पड़ा है प्रशासन का डंडा
शहर में धारा 144 लागू की गई है, ताकि कोरोना वायरस की रोकथाम और इससे बचा जा सके, लेकिन ऐसा कहीं पर भी नजर नहीं आ रहा है। लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं। प्रशासन का डंडा अभी ठंडा पड़ा हुआ है। इसे का फायदा शहरवासी उठा रहे हैं। परिणाम स्वरूप संक्रमण को फैलाने में ऐसे लोग सक्रिय हो गए हैं। सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन में जमकर हिस्सेदारी की जा रही, जहां पर मास्क का उपयोग नहीं हो रहा है।