आज जिले के 23 मतदान केंद्रों से संबंद्ध नागरिकों को लगाएंगे कोरोना से बचाव के टीके
हरमुद्दा
रतलाम,10 मार्च। जिले में कोरोना से बचाव का टीका लगाए जाने के लिए मतदान केंद्रवार नागरिकों के लिए समयबद्ध कार्यक्रम बनाया गया है। इसके तहत 10 मार्च को जिले के 23 मतदान केंद्रों से संबंद्घ नागरिकों को टीके लगेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम
रतलाम शहर के मतदान केंद्र क्रमांक 110, दीनदयाल नगर 111, दीनदयाल नगर 112, दीनदयाल नगर के नागरिकों को बाल चिकित्सालय में टीके लगाए जाएंगे।
सैलाना शहर के मतदान केंद्र क्रमांक 20, मतदान केंद्र क्रमांक 21, मतदान केंद्र क्रमांक 22 के नागरिकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना में टीके लगाए जाएंगे।
विकासखंड आलोट के मतदान केंद्र क्रमांक 117, ताल 118 के नागरिकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ताल में टीके लगाए जाएंगे।
आलोट शहर के मतदान केंद्र क्रमांक 208 आलोट के नागरिकों को सिविल अस्पताल आलोट में टीके लगाए जाएंगे।
विकासखंड बाजना के मतदान केंद्र क्रमांक 160 जाम्बुखादन, 161 छावन कामजी, 162 खीराखादन के नागरिकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना में टीके लगाए जाएंगे।
इसी प्रकार विकासखंड जावरा के तहत मतदान केंद्र क्रमांक 212 बाग नाना साहब, मतदान केंद्र क्रमांक 213 बाग नाना साहब, मतदान केंद्र क्रमांक 216 बौहरा बाखल के नागरिकों को सिविल अस्पताल जावरा में टीके लगाए जाएंगे।
विकासखंड पिपलौदा के मतदान केंद्र क्रमांक 74, पिपलोदा 75 के नागरिकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलौदा में टीके लगाए जाएंगे।
विकासखंड रतलाम ग्रामीण के मतदान केंद्र क्रमांक 27, बड़ौदा 28 बड़ौदा के नागरिकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली में टीके लगाए जाएंगे।
रतलाम शहर के मतदान केंद्र क्रमांक 15 अलकापुरी, 154 प्रताप नगर, 155 होमगार्ड कॉलोनी, 156 ऑफिसर कॉलोनी के नागरिकों को शासकीय मेडिकल कॉलेज में टीके लगाए जाएंगे।