वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे मध्य प्रदेश के हर घर से बनेगा विश्व सिंधी सेवा संगम का सदस्य, एक लाख को जोड़ेंगे -

मध्य प्रदेश के हर घर से बनेगा विश्व सिंधी सेवा संगम का सदस्य, एक लाख को जोड़ेंगे

हरमुद्दा
रतलाम, 28 मार्च । विश्व सिंधी सेवा संगम मध्य प्रदेश के अध्यक्ष मनोहर सुगानी के आह्वान किया है कि मध्यप्रदेश के सिंधी समाज के हर घर में वीएसएसएस का सदस्य होना चाहिए। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के नीमच में सदस्यता अभियान का शुभारंभ, शपथ समारोह एवं महत्वपूर्ण बैठक हुई। प्रदेश से एक लाख सदस्य बनने का लक्ष्य बनाया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व सिंधी सेवा संगम के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल गुरनानी, विशिष्ठ अतिथि प्रदेश प्रवक्ता मुकेश नैनानी, प्रदेश सह सचिव रमेश नाथानी, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश जजवानी, चंद्रप्रकाश लालवानी एवं महिला शाखा की प्रदेश उपाध्यक्ष मीनू लालवानी, रतलाम जिला संयोजक राजू परियानी थे। अध्यक्षता नीमच महिला जिलाध्यक्ष रेशमा टिलवानी एवं मोहन कालानी ने की ।
शिक्षित और संगठित समाज ही करता है प्रगति
विश्व सिंधी सेवा संगम के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल गुरनानी ने कहा समाज का विकास पद और स्वार्थ के बलिदान व त्याग से होता है। शिक्षित और संगठित समाज ही प्रगति करता है। समाज उत्थान से ही राष्ट्र उत्थान का मार्ग प्रशस्त होता है। समाज की एकता से ही समाज विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। स्वागत भाषण महिला जिलाध्यक्ष रेशमा टिलवानी ने दिया।
कारवां चलता रहे विकास का
प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी ने कहा कि हम सब कन्धे से कन्धा मिलाकर समाज विकास के लिए कार्य करें, तभी राष्ट्र का विकास होगा। संग़ठन हित में समाज के अन्य सदस्यों को भी जोड़े जिससे सेवा का जो यह कारवा शुरू हुआ है, वह निरंतर चलता रहे।
पुण्य का अदभुत आनंद
प्रदेश सचिव रमेश नाथानी ने कहा कि समाजसेवा के पुण्य से जो खुशी मिलती हैं, वह आनंद अदभुत है।
26 मई को सतना में बैठक
प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश जजवानी ने 26 मई को सतना में आयोजित प्रादेशिक बैठक में सहभागिता का आह्वान किया।
कार्यक्रम को पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी, चन्द्रप्रकाश मोनु लालवानी, जिलाध्यक्ष मोहन कालानी, रतलाम जिला संयोजक राजू परियानी ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विश्व सिंधी सेवा संगम के नीमच कार्यकारिणी को नियुक्ति पत्र भी दिए गए।
संकल्प के साथ ली शपथ
कार्यक्रम में विश्व सिंधी सेवा संगम की जिला महिला ईकाई एवं जिला ईकाई की कार्यकारणी में प्रदेश उपाध्यक्ष मीनू लालवानी, संरक्षक मधु केवलानी, ज्योति ज्ञानानी, जिलाध्यक्ष रेशमा टिलवानी, जिला महासचिव पूजा केवलानी, उपाध्यक्ष आशा दादलानी, जया अठवानी, सचिव पायल लालवानी, भारतीय टिलवानी, सहसचिव हिना दादलानी, प्रवक्ता आरती रोहिणा, कार्यकारणी के राजू लालवानी, दीपा दादवानी, कोषाध्यक्ष सुहाना बदलानी, सह सचिव भारती टिलवानी, जिलाध्यक्ष मोहन कालानी, अजय वलेचा, सन्नी नरवानी, संतोष कोटवानी, संदीप धामेचा, महेश साहनी आदि ने समाजसेवा के संकल्प के साथ शपथ ली। स्वागत भाषण महिला जिलाध्यक्ष रेशमा टिलवानी ने दिया। संचालन मीनू लालवानी किया। आभार पूजा केवलानी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *