पर्यावरण मित्र, शानदार खेल और एडवेंचर गतिविधि भी है सायकल

 यूथ हॉस्टल द्वारा साईकल ट्रेक का आयोजन

हरमुद्दा
रतलाम, 14 मार्च। साइकल न केवल यातायात का एक सस्ता, सुलुभ, पर्यावरण मित्र साधन है बल्कि एक शानदार खेल और एडवेंचर गतिविधि भी है साइकिलिंग।

साइकिलिंग की इन्ही खूबियों को आगे बढ़ाने के लिए पर्यावरण और एडवेंचर को समर्पित संस्था यूथ होस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सायकल ट्रेक का आयोजन किया।
जल्द सुबह रवाना हुआ साईकल दल। इसरथुनी स्थित पंचमुखी गणेश मंदिर पहुँचा। वहां दल ने बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण और यातायात की समस्या को कम करने पर विचार विमर्श किया। सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे। ट्रेक के अंत पर सचिव गिरीश सारस्वत ने आभार व्यक्त किया।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर इकाई चैयरमेन दिलीप चावरेकर, अमर वरधानी, डॉ.अनामिका सारस्वत, आर एन केरावत, राजेश पालीवाल, नारायण उपाध्याय, कमल सिंह राठौर, सीमा अग्निहोत्री, विशाल जोशी, डॉ.अंतिमा जैन, अथर्व सारस्वत, भाग्यश्री चावरेकर, अभिषेक राठौर, सौजन्य अग्निहोत्री, निहिरा जोशी, अरमान जैन आदि सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *