कोविड टीकाकरण : सोमवार को 8 हजार 80 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य
वरिष्ठ नागरिक लगवा सकेंगे सीधे टीके
हरमुद्दा
रतलाम, 15 मार्च। जिले में सोमवार दिनांक 15 मार्च को कोविड टीकाकरण सत्रों में 60 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्यक्ति एवं 45 वर्ष से 60 वर्ष आयु समूह के कोमॉर्बिडिटी से पीड़ित व्यक्ति सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अपनी जन्म दिनांक दर्शाने वाली आईडी लेकर ऑन स्पॉट बुकिंग कराकर सीधे टीका लगवा सकेंगे।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि सोमवार के सत्रों के लिए 8 हजार 80 लोगों को एक दिन में टीके लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। टीके लगाने के लिए 25 प्रतिशत स्थान ऑनलाईन बुकिंग कराने वाले हितग्राहियों के लिए आरक्षित किए गए है।
वे लगवा सकते दूसरा टीका
जिन फ्रंटलाईन वर्कर्स को 8 फरवरी से 14 फरवरी के मध्य पहला टीका लग चुका है वे दूसरा टीका सोमवार को उपस्थित होकर सीधे लगवा सकते हैं। रेलवे हास्पिटल रतलाम एवं डीआरपी लाईन पर केवल फ्रंटलाईन वर्कर्स को द्वितीय डोज लगाया जाएगा।
यहां पर सशुल्क व्यवस्था
निजी अस्पताल आरोग्यम हास्पिटल और गीता देवी अस्पताल में सशुल्क 60 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्यक्ति एवं 45 वर्ष से 60 वर्ष आयु समूह के कोमॉर्बिडिटी से पीडित व्यक्ति सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अपनी जन्म दिनांक दर्शाने वाली आईडी लेकर सीधे टीका लगवा सकेंगे।
यहां होगा टीकाकरण
सोमवार को बाल चिकित्सालय रतलाम में 1 हजार तथा मेडिकल कॉलेज रतलाम में 1 हजार लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रहेगा। सिविल अस्पताल आलोट, सिविल अस्पताल जावरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खारवांकला, ताल, बाजना, सैलाना, नामली, सैलाना, पिपलोदा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलपांक, रावटी, बर्डियागोयल, बडावदा, ढोढर, रिंगनोद, कालूखेडा, सुखेडा, बांगरोद, बिरमावल, धामनोद, धराड, सरवन, शिवगढ में टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।