खास जानकारी : विद्युत प्रवाह बंद होने से बुधवार को 4 टंकियों से नहीं होगा जलप्रदाय
18 मार्च से नियत समय पर होगा जलप्रदाय
हरमुद्दा
रतलाम 16 मार्च । खेतलपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हेतु 33 के.वी. उच्चदाब का विद्युत कनेक्शन होने से दोपहर 12 से सांय 7ः30 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहने के कारण धोलावाड़ के पम्प बंद रहेंगे, जिससे गौशाला टंकी, गंगासागर टंकी, महावीर नगर टंकी व काटजू नगर टंकी से 17 मार्च बुधवार को किया जाने वाला जलप्रदाय 18 मार्च गुरुवार को नियत समय पर किया जाएगा।
इन क्षेत्रों में नहीं होगा जल प्रदाय
गौशाला टंकी से धानमण्डी, डालूमोदी बाजार, चौमुखी पुल, खेरादीवास, लौहार रोड, शहर सराय, मौमिनपुरा, कसाई मण्डी, खटीक मोहल्ला, वेदव्यास कालोनी, भाटो का वास, मराठो का वास, राजेन्द्र नगर, सुभाष नगर, हयात नगर, गौशाला रोड, पटेल कालोनी, भांभी मोहल्ला, भुट्टा बाजार, नीम चौक, धनजीभाई का नोहरा, कलीमी कालोनी, धीरजशाह नगर गली नम्बर 1 से 8 तक व ईश्वर नगर, गंगासागर टंकी से संपूर्ण जवाहर नगर, राजस्व कालोनी, नया गांव राजगढ़, टैगोर कालोनी, जनता नगर सांई मंदिर, महेश नगर, गुरू रामदास स्कूल क्षेत्र, क्रिश्चियन कालोनी, वरदान नगर, ओल्ड ग्लोबस कालोनी, गणेश नगर, इन्द्रलोक नगर, नेहरू नगर, राजू नगर, अलकापुरी (भण्डारी वाली रोड), कोमल नगर, निराला नगर, महेश नगर, शिव नगर, नारायण पहलवान की कालोनी, सज्जन विहार कालोनी, अपूर्वा कालोनी व सखवाल नगर आदि, महावीर नगर टंकी से जावरा रोड काजी खान की मस्जिद, अम्बेडकर नगर, बोहरे की चाल, लोटस सिटी, महावीर नगर, रेहमत नगर, रामेश्वर मंदिर के पीछे, संजय नगर, प्रताप नगर, विक्रम नगर, राजस्व नगर आदि तथा काटजू नगर टंकी से संपूर्ण काटजू नगर क्षेत्र में 17 मार्च बुधवार को किया जाने वाला जलप्रदाय 18 मार्च गुरुवार को नियत समय पर किया जाएगा।