कोरोना जनजागरूकता के लिए कलेक्टर, एसपी आए मैदान में
कलेक्टर ने खड़े रहकर बगैर मास्क पाए गए व्यक्तियों के चालान बनवाए
हरमुद्दा
रतलाम, 23 मार्च। जिले में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए रात को कलेक्टर गोपालचंद्र डाड तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी स्वयं मैदान में आए। वाहनों से सायरन बजे और जहां भी बगैर मास्क पहने व्यक्ति पाए गए, कलेक्टर श्री डाड एवं एसपी श्री तिवारी द्वारा उनके चालान बनवाए गए। पेनल्टी वसूली गई तथा 2-2 मास्क प्रदान किए गए।
इस दौरान कलेक्टर द्वारा जहां भी वाहनों पर सवार व्यक्तियों को बगैर मास्क के देखा गया अमले को निर्देशित कर उनको लाया जाकर चालान काटे गए। कलेक्टर, एसपी, अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम द्वारा सैलाना बस स्टैंड, रिलायंस पेट्रोल पंप इत्यादि स्थानों पर चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही समझाईश भी दी गई कि मास्क अनिवार्य रूप से पहने।
रिलायंस पेट्रोल पंप संचालक पर 5 हजार रुपए का जुर्माना
कलेक्टर श्री डाड द्वारा रिलायंस पेट्रोल पंप पर निरीक्षण के दौरान ग्राहकों तथा कर्मचारियों को बगैर मास्क के पाया गया, कलेक्टर ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए पेट्रोल पंप संचालक पर 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया। साथ ही बगैर मास्क पहने कर्मचारियों, ग्राहकों को मास्क प्रदान किए गए।