कोविड टीकाकरण : 46000 लोगों को लगाए कोविड के टीके

हरमुद्दा
रतलाम, 23 मार्च। जिले में कोविड का टीकाकरण कराने के लिए बुर्जुर्गो में उत्‍साह देखा जा रहा है। सोमवार को 1749 लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए कुल 20 केन्‍द्रों का चिह्नांकन किया गया था। सभी केन्‍द्रों पर टीकाकरण किया गया।

शहर के बाल चिकित्‍सालय में 342 और मेडिकल कॉलेज में 311 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया। प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र रावटी में 100 लोगों का लक्ष्‍य था वहॉ 89 लोगों ने टीके लगवाए। सिविल अस्‍पताल जावरा में 140, सिविल अस्‍पताल आलोट में 69 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया। मंगलवार को नियमित टीकाकरण होने के कारण मंगलवार को कोविड का टीकाकरण नहीं होगा।

कोरोना से बचाव संबंधी व्‍यवहारों को अपनाए

डॉ. प्रभाकर ननावरे

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने आह्वान किया है कि सभी आमजन कोरोना से बचाव संबंधी व्‍यवहारों को अपनाए, अपना मास्‍क ठीक तरह से पहने, हाथों को नियमित अंतराल पर साबुन पानी से बार-बार धोए, दो गज की दूरी का पालन करें, भीडभाड वाले स्‍थानों पर ना जाएं, अनावश्‍यक यात्रा ना करें। कोरोना से सावधानी ही बचाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *