पौष्टिक आहार, स्वच्छता, कुपोषण का सिखाया सबक

 आयुष विभाग द्वारा किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

हरमुद्दा
रतलाम, 23 मार्च। मंगलवार को पोषण पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत समीपस्थ ग्राम कोदरपाड़ा (ग्राम पंचायत सुजलाना) के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 170 में शासकीय आयुर्वेद औषधालय सुजलाना के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि कुमार कलाल, कम्पाउण्डर अमित चौहान एवं दवासाज़ सुनीता तंवर द्वारा बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

शासकीय आयुष औषधालय हतनारा के प्रभारी अनिल मेहता ने बताया कि इसके साथ ही उपस्थित माता, बहनो को बच्चो के पौष्टिक आहार, स्वच्छता के माध्यम से कुपोषण एवं संबंधित रोगों से बचने की जानकारी दी।

कोरोना से बचाव की दी जानकारी

इसके अतिरिक्त डॉ. कलाल द्वारा कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए बार बार हाथ धोने, मास्क लगाने तथा 2 गज़ की दूरी का पालन करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *