मुंह पर जरूरी है मास्क : सायरन की आवाज के साथ कोरोना के विरुद्ध जनजागृति का दिया संदेश, लिया जन जागरण का संकल्प

 जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए विशेष जन-जागरूकता अभियान

हरमुद्दा
रतलाम, 23 मार्च। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कदम उठाते हुए मंगलवार से रतलाम जिले में भी विशेष जागरूकता अभियान शुरू हुआ। प्रातः 11 बजे वाहनों से सायरन के साथ सभी 2 मिनट के लिए रुके और कोरोना के विरुद्ध जन जागरण का संकल्प लिया।

जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं आमजनों ने मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खड़े होकर जिलेवासियों को संदेश दिया कि वैश्विक महामारी कोरोना फिर से पाँव पसार रही है, इसलिए खुद भी मास्क लगाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। साथ ही सदैव एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाएं रखें और अपने हाथों को नियमित रूप से सेनेटाइज करें अथवा साबुन से धोते रहें। कोरोना के खात्मे के लिए अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका जरूर लगवाएँ।

आयोजित हुए जन जागरण कार्यक्रम में  जनप्रतिनिधिगण तथा कलेक्टर गोपालचंद्र डाड,  पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवार, एसडीएम अभिषेक गहलोत, सीएसपी हेमंत चौहान, तहसीलदार अनीता चोकोटिया सहित अन्य अधिकारी एवं शहरवासी मौजूद थे।

अधिकारियों ने किया मास्क का वितरण

धानमंडी क्षेत्र में। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनवाते हुए कलेक्टर

इस अवसर प्रशासनिक अधिकारियों ने रतलाम शहर के डालू मोदी बाजार माणक चौक बजाज खाना तो पखाना इत्यादि क्षेत्रों में  बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किए। साथ ही उन्हें समझाया कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना नितांत जरूरी है। डालू मोदी बाजार में दाल बाटी की दुकान  के सामने कलेक्टर तथा एसपी द्वारा गोल घेरे अपने हाथों से बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश दिया गया बगैर मास्क पाए जाने पर दुकानदार से पेनल्टी की वसूली गई। दुकानदारों को सलाह दी गई कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना कारोबार करें। साथ ही खुद भी मास्क लगाएं और ग्राहकों के भी लगवाएँ।

मनमानी करने वालों से वसूला जुर्माना

कलेक्टर एसपी द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में पहुंचकर प्रबंधकों कर्मचारियों को मास्क पहनने की समझाइश दी गई बैंक ऑफ इंडिया में 3 कर्मचारियों तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में 2 कर्मचारियों द्वारा मास्क नहीं पहनने जाने पर उनसे पेनल्टी वसूली की गई। मास्क नहीं पहनने पर तोपखाना रोड स्थित एसबीआई बैंक शाखा प्रबंधक से पेनल्टी वसूली की गई।
बाजार से गुजरते मैजिक वाहनों को चेक किया जाकर उनमें बगैर मास्क पहने पाए जाने पर दो मैजिक वाहनों से पांच सौ रुपए पेनल्टी वसूली की गई।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पहल पर  कोरोना के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान शुरू किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *