कोरोना धमाका : संक्रमित का आंकड़ा हुआ 5000 पार, विभिन्न क्षेत्रों के 65 महिला, पुरुष व बच्चे हुए संक्रमित
हरमुद्दा
रतलाम, 25 मार्च। लगातार तीसरे दिन भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 50 के पार हो गया है। गुरुवार को संक्रमित होने वाले 65 में बच्चे बूढ़े और जवान शामिल हैं। कोरोना संक्रमितों के बढ़ते ही होम आईसोलेशन वालों की तादात बढ़ी है। आंकड़ा 5000 बार हो चुका है। अब तक 5045 संक्रमित हुए है।
जनसंपर्क विभाग के प्यार और शकील खान ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 399 का उपचार चल रहा है। वही 607 के सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है।गुरुवार को 65 व्यक्तियों के सैंपल जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें रतलाम की कलीमी कॉलोनी, टाटानगर, आनंद कॉलोनी, गौशाला रोड, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, अमृत सागर कॉलोनी, रेल नगर, करमदी रोड, अलकापुरी, रत्नेश्वर रोड, कस्तूरबा नगर, सुरभि परिसर, राजस्व कॉलोनी, 80 फीट रोड, रत्नपुरी, गणेश नगर, महेश नगर, नयागांव, जवाहर नगर, भगत पुरी, शांति निकेतन, धानमंडी, पावर हाउस रोड, मोहन नगर, इंदिरा नगर, बिनोवा नगर, काटजू नगर, हनुमान रूंडी, राजपूत बोर्डिंग, बापू नगर, ताहिर पूरा, ग्राम रियावन, सेमल खेड़ी, आकेरी पूरा, बिलपांक, रावटी, शिवगढ़, सैलाना के व्यक्ति सम्मिलित है।