31 मार्च तक टलने वाला निर्णय दो घण्टे में हो गया, बच्चों के स्कूल सुबह 7 बजे से
हरमुद्दा
रतलाम, 30 मार्च। “हरमुद्दा” की खबर का असर जिला प्रशासन पर ऐसा हुआ कि जिले के स्कूली बच्चों के लिए 41 पार वाली गर्मी में राहत का निर्णय ले लिया। कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्कूलों के समय में परिवर्तन का आदेश कर दिया। जिले के सभी कक्षा 1 से 12 तक के शासकीय, सीबीएसई स्कूल, निजी स्कूलों के संचालन का समय सुबह 7 से 12.30 कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि “हरमुद्दा” ने शनिवार शाम 7.40 बजे खबर वेंब पोर्टल पर ऑनलाइन की थी। शाम 7.20 बजे कलेक्टर ने “हरमुद्दा” को बताया कि 31 मार्च को निर्णय लिया जाएगा।
स्कूली विद्यार्थियों की समस्या के इस मुद्दे पर “°41 पार तापमान में “जॉय फुल लर्निंग” कैसे होगी, स्कूलों के समय में परिवर्तन के लिए 31 मार्च तक इंतजार”” शीर्षक की खबर का असर ऐसा हुआ कि 9.20 बजे कलेक्टर के आदेश का पत्र मीडिया में वाट्सअप पर आ गया।