कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रदेशस्तरीय गोकुल महोत्सव स्थगित करना जरूरी
🔲 मध्य प्रदेश सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
हरमुद्दा
रतलाम, 6 अप्रैल। सरकार द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे गोकुल महोत्सव को कोरोना के मद्देनजर स्थगित किया जाए। इस आशय की जरूरत में मध्य प्रदेश सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ रतलाम ने मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश उपाध्याय ने हरमुद्दा को बताया कि प्रदेश भर में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा गोकुल महोत्सव के तहत पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गांव-गांव शिविर लगाकर उनको दवाइयां दी जा रही है। गोकुल महोत्सव का आयोजन 1 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलना है। लेकिन अभी कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ने के कारण पशु स्वास्थ्य शिविर में भीड़ जमा होगी और संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। एक तरफ शासन सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दे रही है, वहीं पर इस तरह के कार्यक्रम से संक्रमण को फैलाने में मदद हो रही है। अतः जनहित में तत्काल गोकुल महोत्सव को स्थगित किया जाए।
यह थे मौजूद
ज्ञापन देने के अवसर पर संघ के सचिव बीएल बरोड़ा, उपाध्यक्ष आईपी तवर अजय उपाध्याय, वीरेंद्र देवड़ा, राजू पहाड़िया, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार मईड़ा कार्यालय सचिव अजय भाटी रेखा राठौड़, संगठन सचिव नागुलाल यादव, हरीश शर्मा, वीरसिंह डोडिया, फिरोज खान पठान, राधा डामोर, मोहसिन मंसूरी, प्रचार सचिव बीएम राठौर, बाबूलाल पाटीदार सहित अन्य मौजूद थे।