प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और प्राचार्यों का आज मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा सम्मान, रतलाम से 1 शिक्षक व 3 प्राचार्य होंगे शामिल

 राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और प्राचार्यों को सम्मानित करेंगे राज्य शिक्षा मंत्री परमार

हरमुद्दा
भोपाल/रतलाम, 6 अप्रैल। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2020 कार्यक्रम में प्रदेश के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और प्राचार्यों को सम्मानित करेंगे। रतलाम जिले से तीन प्राचार्य तथा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान एक शिक्षक को दिया जाएगा।

कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 6 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से किया जाएगा। सभी जिलों के शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य और शिक्षक जिलो में स्थित एनआईसी वीसी रूम से वर्चुअली जुड़ेंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण स्कूल शिक्षा विभाग के फेसबुक और ट्विटर पेज एवं विमर्श यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन राज्य स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी 2020 के प्रथम एवं द्वितीय विजेता 2 शिक्षकों को राज्य मंत्री श्री परमार भोपाल में प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित करेंगे। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2020 के लिए सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों को जिला कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र, शॉल, श्रीफल एवं सम्मान राशि 25 हजार प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही ऐसे स्कूल, जिनके परीक्षा परिणाम में विगत 3 वर्षों से उत्तरोत्तर प्रगति परिलक्षित हुई है एवं स्कूल का विगत वर्ष का परीक्षा परिणाम 90% या उससे अधिक रहा है, उन स्कूलों के प्राचार्य को भी सम्मानित किया जाएगा।

एक शिक्षक और तीन प्राचार्य का होगा सम्मान

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चयनित सुभाष कुमावत।

जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा ने हरमुद्दा से चर्चा में बताया कि राज्य स्तरीय श्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमावत को दिया जाएगा। यह सम्मान कलेक्टर के हाथों मिलेगा। इसमें शाल ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र व ₹25000 दिए जाएंगे। इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नामली, कराडिया एवं सरसी के प्राचार्य को परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम देने पर सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *