कोरोना का खतरा : संक्रमण ने बढ़ाई चिंता, शहरी क्षेत्रों में शनिवार रविवार का लॉक डाउन, नगरीय क्षेत्रों में रविवार का
शुक्रवार शाम 6बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा लॉक डाउन
हरमुद्दा
भोपाल, 8 अप्रैल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के आक्रामक हुए संक्रमण को लेकर गुरुवार को हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के समस्त शहरी क्षेत्रों में शनिवार और रविवार का लॉक डाउन रहेगा। वहीं प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में रविवार का लॉक डाउन रहेगा।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लाकडाउन रहेगा। उल्लेखनीय है कि बुधवार को मध्य प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया था कि समस्त नगरीय क्षेत्रों में कल 8 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रत्येक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा। वहींं प्रदेश के समस्त जिलों के नगरीय क्षेत्रों में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार लॉकडाउन रहेगा। अब सप्ताह में पांच दिन सरकारी कार्यालय खुलेंगे।