वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे लॉक डाउन शुरू : धकेल दिया आमजन को लॉक डाउन के पीछे, अधिकारियों को सौपे दायित्व, होम डिलीवरी करने वालों आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी -

लॉक डाउन शुरू : धकेल दिया आमजन को लॉक डाउन के पीछे, अधिकारियों को सौपे दायित्व, होम डिलीवरी करने वालों आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी

1 min read

 नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक है 07412-270414

हरमुद्दा
रतलाम,  9 अप्रैल। आखिरकार एक बार फिर शहर वासियों को लंबे लॉक डाउन की तरफ धकेल दिया है। आमजन को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए अधिकारियों के दायित्व सौंप दिए गए हैं। वहीं होम डिलीवरी करने वालों के लिए नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रखी गई है।

रतलाम जिले में 9 अप्रैल सायंकाल 6 से 19 अप्रैल प्रातः 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। अपर जिला दंडाधिकारी जमुना भिडे ने लॉकडाउन अवधि के दौरान रतलाम शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी रतलाम शहर अभिषेक गहलोत को संपूर्ण रतलाम शहर की कानून व्यवस्था का प्रभारी नियुक्त किया है। उनके साथ कार्यपालक दंडाधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार नारायण नंदेडा पुलिस थाना स्टेशन रोड क्षेत्र के लिए, अधीक्षक भू-अभिलेख रमेशचंद्र सिसोदिया को पुलिस थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र के लिए, नायब तहसीलदार नवीन गर्ग को पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र के लिए तथा नायब तहसीलदार सुश्री पूजा भाटी को पुलिस थाना माणकचौक क्षेत्र रतलाम के लिए दायित्व सौंपा गया है।

इसके साथ ही समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारी जिला रतलाम लॉकडाउन अवधि के दौरान अपने-अपने अनुविभाग क्षेत्र की कानून व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे एवं अपने अधीनस्थ कार्यपालिक दंडाधिकारियों के सहयोग से अपने अनुभाग में धारा 144 को दृष्टिगत रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। सभी नियुक्त कार्यपालिक दंडाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर प्रत्येक घटना की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को समय-समय पर अवगत कराते रहेंगे।

होम डिलीवरी करने वालों को आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य

लॉक डाउन अवधि के दौरान रतलाम शहर में दूध, फल, सब्जी, किराना सामान की होम डिलीवरी के लिए सुविधा प्रदान की गई है। इस कार्य में लगे समस्त लोगों को अपना आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य रूप से करवाना होगा। रतलाम में सिविक सेंटर के अंदर स्थित जांच केंद्र में उक्त कार्य में लगे समस्त व्यक्ति अपना आरटीपीसीआर टेस्ट अवश्य कराएं।

आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध पूर्ति के लिए जिम्मेदारी तय

लॉकडाउन अवधि के दौरान रतलाम नगर में किराना, दूध, सब्जी, फ्रूट, गैस सिलेंडर आदि आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने के लिए अपर जिला दंडाधिकारी भिड़े ने अधिकारियों के दायित्व निर्धारित किया है। इस कार्य के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी एच.एस. चौधरी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री रश्मि खम्बेटे, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के कमलेश जमरा, सचिव कृषि उपज मंडी रतलाम एस.एन. गोयल, निरीक्षक कृषि उपज मंडी राजेंद्र व्यास तथा स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम एस.पी. सिंह को दायित्व सौंपा गए हैं। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी रतलाम कार्यालय को नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07412-270414 रहेगा।

शहर के बाहर के रास्तों के फिक्स पाइंड पर प्रभारियों के दायित्व निर्धारित

लॉकडाउन के प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन एवं रतलाम नगर निगम सीमा क्षेत्र में बाहर से प्रवेश करने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों की रोकथाम एवं जांच के लिए कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड ने फिक्स पॉइंट निर्धारित कर उक्त स्थानों के लिए प्रभारियों के दायित्व निर्धारित किए है। रतलाम शहर के बाहर के रास्तों के फिक्स पॉइंट सालाखेड़ी, खाचरोद नाका, करमदी, कनेरी पुलिस लाइन के पास, सागोद रोड वरोठ माता मंदिर के पास, बंजली तिराहा एवं सेजावता फंटा पर दो शिफ्ट (प्रातः 6:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक एवं सायं 6:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक) में प्रभारी एवं कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। इन पॉइंट पर पुलिस प्रभारी निरीक्षक दलसिंह, निरीक्षक रेवलसिंह बरडे,  निरीक्षक के.एल. पटेल, प्रभारी महिला सेल रामचंद्र भाटी रहेंगे। इनके सहयोग के लिए 46 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *