कोरोना धमाका कहर : फिर 130 संक्रमण के शिकार, तीन चढ़े मौत के द्वार
हरमुद्दा
रतलाम, 13 अप्रैल। कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रखा है। सोमवार को फिर 130 संक्रमण के शिकार हुए हैं। वही तीन मौत के द्वार चढ़ गए हैं। आइसोलेशन वार्ड में 976 का उपचार किया जा रहा है। 1344 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है।
जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि रतलाम शहर के अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों से भी जांच में संक्रमित लोग आए हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार तीन लोगों की मौत हुई है। पिपलोदा तहसील के 75 वर्षीय बुजुर्ग को 2 अप्रैल को भर्ती किया गया था जिनका निधन 11 अप्रैल को हुआ है। जावरा के खाचरोद नाका निवासी 68 वर्षीय पुरुष को 6 अप्रैल को भर्ती किया था। उनका निधन 9 अप्रैल को हुआ है। काटजू नगर रतलाम की 56 वर्षीय महिला को 8 अप्रैल को भर्ती किया था जिनका निधन 11 अप्रैल को हुआ है।