बहकावे में नहीं लगवा रहे थे आदिवासी वैक्सीन, पूर्व विधायक की समझाइश के बाद लगवाई
नितेश राठौड़
सैलाना, 13 अप्रैल। आदिवासी अंचल के गांव के आदिवासी बहकावे में आकर वैक्सीन नहीं लगवा रहे थे। यह जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक संगीता चारेल ने गांव पहुंची और समझाइश दी। इसके बाद उन्होंने वैक्सीन लगवाई और गांव वालों को भी प्रेरित किया।
मामला सैलाना विकासखंड की ग्राम पंचायत सांसर का है। पूर्व विधायक संगीता चारेल को ग्रामीणों द्वारा कोविड-19 का टीका नहीं लगवाने की खबर मिली। तब वे मंडल अध्यक्ष श्याम नागर तथा पूर्व मंडल महामंत्री ईश्वर लाल कुमावत के साथ ग्राम पंचायत सांसर के वैक्सीन सेंटर पर पहुंची।
वहां जाने पर मालूम हुआ कि वहां के बद्धा पिता जिवणा खराडी गांव के पटेल (तडवी) और शम्भु गामड को किसी ने वैक्सीन के बारे में गलत जानकारी दी थी, इसलिए वह टीका नहीं लगवा रहे थे। काफी समझाने के बाद उन्होंने उनके सामने ही कोविड-19 का टीका लगवाया और गांव वालों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।